A
Hindi News खेल अन्य खेल IND vs PAK: पाकिस्तान को फाइनल में रौंद भारत लगातार तीसरी बार बना जूनियर एशिया कप का चैंपियन

IND vs PAK: पाकिस्तान को फाइनल में रौंद भारत लगातार तीसरी बार बना जूनियर एशिया कप का चैंपियन

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराते हुए लगातार तीसरी बार जूनियर एशिया कप का खिताब अपनी झोली में डाल लिया है। पाकिस्तान को भारत के हाथों में फाइनल में लगातार तीसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा।

IND vs PAK- India TV Hindi Image Source : @ASIA_HOCKEY भारत बनाम पाकिस्तान

खेल के मैदान पर जब भी भारत का पाकिस्तान से सामना होता है तो रोमांच का लेवल अपने चरम पर पहुंच जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जूनियर एशिया कप के फाइनल मुकाबलें में। ओमान की राजधानी मस्कट में खेले गए इस फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान 5-3 से रौंदते हुए जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत लगातार तीसरी बार जूनियर एशिया कप जीतने में कामयाब रहा है। इससे पहले भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने साल 2015 और साल 2023 में इस खिताब पर कब्जा किया था। 

जूनियर एशिया कप 2024 का मस्कट में 26 नवंबर से आगाज हुआ था जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। पूल ए में भारत ने टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि पाकिस्तान ने पूल बी में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जापान को 4-2 से रौंदते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया जबकि भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराते हुए खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर हुई लेकिन आखिर में भारतीय टीम 5-3 से खिताब जीतने में सफल रही। 

पाकिस्तान की फाइनल में लगातार चौथी हार 

जूनियर एशिया कप के फाइनल मैच में भारत के लिए 20 साल के अरायजीत सिंह हुंदल ने 4 गोल दागे जबकि एक गोल दिलराज की स्टिक से आया। पाकिस्तान के लिए सूफयान खान ने 2 और हनान शाहिद ने 1 गोल दागा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान की ये लगातार चौथी हार है जबकि भारत के खिलाफ लगातार तीसरी हार है। साल 2012 से पाकिस्तान टीम फाइनल में हारती चली आ रही है। 

यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत का पांचवां खिताब है। इससे पहले भारत ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में यह खिताब जीता था। कोविड-19 महामारी के कारण यह टूर्नामेंट 2021 में आयोजित नहीं किया गया। हुंडल ने चौथे, 18वें और 54वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 47वें मिनट में मैदानी गोल दागा। भारत के लिए एक अन्य गोल दिलराज सिंह (19वें मिनट) ने किया। पाकिस्तान के लिए सूफियान खान (30वें और 39वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि हन्नान शाहिद ने तीसरे मिनट में मैदानी गोल किया। इससे पहले जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। 

(Inputs- PTI)