A
Hindi News खेल अन्य खेल भारत को मिली इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी, अगले साल होगा आयोजित

भारत को मिली इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी, अगले साल होगा आयोजित

भारत में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल किया जाएगा। इसकी मेजबानी इस बार भारत को दी गई है। हालांकि टूर्नामेंट की तारीखों का अभी ऐलान होना बाकी है।

Shooting- India TV Hindi Image Source : GETTY शूटिंग

भारत को अगले साल जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार मिला है, जिसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने इस खबर की जानकारी शनिवार को दी। यह आयोजन भोपाल में 2023 में आयोजित सीनियर वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में हुए सीजन के अंत में आयोजित वर्ल्ड कप फाइनल के बाद, देश का तीसरा टॉप इंटरनेशनल निशानेबाजी टूर्नामेंट होगा। इससे भारत की शूटिंग जैसे खेल के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में और मजबूत होगी।

जल्द होगा तारीखों का ऐलान

हालांकि, इस टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। एनआरएआई को आईएसएसएफ से आधिकारिक पुष्टि मिलने के बाद, राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने बताया कि पिछले महीने रोम में आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी और अन्य सदस्य महासंघों ने भारत की मेजबानी और खेल को वर्ल्ड लेवल पर बढ़ावा देने में योगदान देने की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही इसका आभास था, लेकिन अब जब आधिकारिक पुष्टि हो गई है, तो हम इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपनी पूरी मेहनत से इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।

एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने बताया कि आईएसएसएफ ने दो संभावित समय निर्धारित किए हैं, जिनमें एक सितंबर से अक्टूबर 2025 तक और दूसरा अक्टूबर के अंत तथा नवंबर की शुरुआत में है। एनआरएआई जल्द ही आंतरिक बैठक के बाद इन तारीखों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा ताकि सदस्य महासंघों को इसकी जानकारी दी जा सके और वे इस अनुसार अपनी तैयारी कर सकें। 

भारत पहले करा चुके है निशानेबाजी के टूर्नामेंट

इससे पहले, भारत ने दो चैंपियनशिप और छह आईएसएसएफ प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है, जिनमें दो विश्व कप फाइनल और चार सीनियर आईएसएसएफ विश्व कप शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन ने भारत को निशानेबाजी के इंटरनेशनल मंच पर एक प्रमुख भूमिका में स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, केएल राहुल हुए चोटिल

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फेल हुई मुंबई, विरोधी टीम ने चेज किया 383 का टारगेट