A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian Hockey Champions Trophy: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत और कोरिया ने खेला 2-2 से ड्रॉ

Asian Hockey Champions Trophy: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत और कोरिया ने खेला 2-2 से ड्रॉ

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में साउथ कोरिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज कर रही है।

Asian Hockey Champions Trophy:- India TV Hindi Image Source : HOCKEY INDIA Asian Hockey Champions Trophy:
India vs Korea Live Score Updates Men's Asian Hockey Champions Trophy 2021 Latest Update

India vs Korea Live: टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतर चुकीहै। बांग्लादेश में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज साउथ कोरिया के खिलाफ कर रही है। तीन बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही है।

भारतीय टीम: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीव ज़ेस, मनदीप मोर, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा।

मैच डिटेल्स

मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021

मैच- भारत बनाम कोरिया

तारीख- 14 दिसंबर (मंगलवार), 2021

समय- 3:00 PM (IST)

वेन्यू- मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम, ढाका

लाइव स्ट्रीमिंग

मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2/सेलेक्ट 2 एचडी और डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा।

 

 

 

Live updates : India vs Korea Live Score Updates Men's Asian Hockey Champions Trophy 2021 Latest Updates Streaming: मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021, भारत बनाम साउथ कोरिया

  • 4:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला

    चौथे क्वॉर्टर की समाप्ति के साथ ही भारत बनाम कोरिया मुकाबला खत्म हो चुका है। भारत को साउथ कोरिया 2-2 से ड्रॉ पर रोकने में कामयाब रहा। भारतीय टीम इस ड्रॉ से बिल्कुल भी खुश नहीं होगी।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत गोल से चूका

    आखिरकार भारत ने चौथे क्वॉर्टर के 8वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर की मदद से गोल तो हासिल किया लेकिन कोरिया के रिव्यू अपील के बाद गोल को नकार दिया गया।

  • 4:27 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गोल से चूका भारत

    भारत ने चौथे क्वॉर्टर के छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गोल हासिल नहीं कर सका।

  • 4:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोरिया ने हासिल की बराबरी

    चौथे क्वॉर्टर के शुरु होने के साथ ही कोरिया ने शानदार अंदाज में फील्ड गोल हासिल करते हुए 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। इस तरह भारत ने अपनी बढ़त को खो दिया है।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरा क्वॉर्टर समाप्त

    तीसरे क्वॉर्टर की समाप्ति के बाद भारत के पास अभी भी एक गोल की बढ़त कायम है। भारत 2 - 1 साउथ कोरिया। चौथे क्वॉर्टर में अब होगा विजेता का फैसला।

  • 4:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोरिया का खुला खाता

    कोरियाई टीम तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी के 5 मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर जीतने में कामयाब रही और तीसरे प्रयास में गोल हासिल कर लिया।

     

  • 4:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत पॉजेशन मे आगे

    पॉजेशन की बात की जाए तो भारत का पलड़ा अभी तक भारत रहा है। भारत का पॉजेशन 58 जबकि कोरिया का 42 प्रतिशत रहा है।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत को मिला दूसरा गोल

    तीसरे क्वॉर्टर शुरु हुए अभी 2 मिनट ही हुए हैं और भारत ने पेनल्टी कॉर्नर जीत लिया है। पहला प्रयास विफल रहा और फिर दूसरे प्रयास में भारत ने गोल हासिल करते हुए अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया है।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरा क्वॉर्टर शुरु

    तीसरा क्वॉर्टर में खेल के रोमांच का आगाज हो चुका है। कोरियन टीम जहां अपना खाता खोलने की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है। वहीं, भारत किसी भी हाल में जल्द से जल्द 
    अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहता है।

  • 3:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा क्वॉर्टर रहा गोलरहित

    दूसरा क्वॉर्टर समाप्त होने से कुछ मिनट पहले कोरिया ने सर्किल एंट्री की लेकिन एक बार फिर गोल का मौका बनाने में नाकाम रही। इसके बाद भारत के आकाशदीप के पास गोल करने का सुनहरा मौका था लेकिन गोलपोस्ट को टारगेट नहीं कर सका। दूसरे क्वॉर्टर के आखिरी पलों में भारत पेनल्टी कॉर्नर का भी फायदा नहीं उठा सका। इस तरह दूसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं आ सका। पहले हॉफ का खेल खत्म हो चुका है और भारत अभी भी 1 गोल से आगे चल रहा है।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोरिया ने गवांया मौका

    कोरिया भारत के डी में मूव बनाने में कामयाब रहा लेकिन गोल करने का खास मौका नहीं बना सका। भारतीय डिफेंडरों ने फुर्ती दिखाते हुए खतरे को टाल दिया है।

  • 3:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारतीय टीम दूसरे गोल की तलाश में

    दूसरे क्वॉर्टर के शुरुआती 5 मिनटों में भारत ने कोरियाई टीम को उनके हॉफ में ही समेट कर रखा हुआ है। इस तरह कोरियन टीम पर लगातार दवाब बढ़ता ही जा रहा है।

  • 3:33 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा क्वॉर्टर शुरु

    दूसरे क्वॉर्टर के आगाज के साथ ही भारत ने एक बार फिर साउथ कोरिया के गोल पोस्ट पर अपना आक्रमण तेज कर दिया है। 

  • 3:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला क्वॉर्टर समाप्त

    पहला क्वॉर्टर समाप्त हो चुका है और भारत ललित कुमार के गोल से साउथ कोरिया के खिलाफ 1-0 से आगे है। दूसरे क्वॉर्टर में भारत अपनी लीड को बढ़ाना चाहेगा।

  • 3:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रिव्यू ने भारत से छीना पेनल्टी कॉर्नर

    पहले क्वॉर्टर के आखिरी मिनटों में भारत के पास पेनल्टी कॉर्नर जीतने का मौका था लेकिन रेफरी के रिव्यू के बाद नकार दिया गया।

  • 3:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोरिया का जवाबी हमला

    शुरुआत में ही गोल खाने के बाद कोरियन टीम ने भारत पर जवाबी हमले तेज कर दिए हैं लेकिन भारतीय डिफेंडर बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।

  • 3:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत ने दागा गोल

    भारत ने चौथे मिनट में ही गोल का खाता खोल लिया है। फॉरवर्ड ललित कुमार की स्टिक से आया शानदार गोल।

     

  • 3:11 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मुकाबला शुरु

    रेफरी के सीटी बजाने के साथ ही मुकाबला शुरु हो चुका है। दोनों ही टीमें पहला आक्रमण करने के लिए पूरा दम लगा रही है।

  • 3:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत बनाम साउथ कोरिया

    ढाका के मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में भारत और साउथ कोरिया के बीच मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के पहले मुकाबले का आगाज होने में अब कुछ ही पल बचे हैं।

     

  • 2:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    मेन्स एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने 11 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है।