भारतीय हॉकी टीम इस वक्त गजब की फॉर्म में है। टीम इंडिया इस वक्त एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में दुनियाभर की टीमों को चुनौती दे रही है। हॉकी टीम का पहला मैच में बांग्लादेश की टीम से सामना हुआ। इस मैच को टीम इंडिया ने एक धमाकेदार अंदाज में जीत लिया।
हॉकी टीम की बड़ी जीत
मनिंदर सिंह के चार गोल और मोहम्मद राहिल की हैट्रिक की मदद से भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 15-1 से करारी शिकस्त देकर एशियन हॉकी 5एस वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। भारतीय टीम ने अपने कमजोर प्रतिद्वंदी के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। बांग्लादेश ने शुरू में गोल कर दिया था लेकिन इसके बाद भारत ने विरोधी टीम को आगे ऐसा कोई मौका नहीं दिया।
मनिंदर और राहिल का कमाल
भारत की तरफ से मनिंदर ने 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में जबकि राहिल ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किये। इनके अलावा सुखविंदर (13वें, 22वें), गुरजोत सिंह (13वें, 23वें) और पवन राजभर (19वें, 26वें) ने दो-दो जबकि मंदीप मोर (8वें), और दिपसन तिर्की (9वें) ने एक-एक गोल दागा। बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावोन सरोवर (दूसरे मिनट) ने किया।
भारत बुधवार को दो मैच खेलेगा। पहले उसका सामना मेजबान ओमान से होगा और फिर वह चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा। वहीं टीम इंडिया गुरुवार को मलेशिया और जापान का सामना करेगी।