A
Hindi News खेल अन्य खेल खुद में सुधार करते हुए ग्रैंडस्लैम विजेता और नंबर एक खिलाड़ी बनीं इगा स्वियातेक

खुद में सुधार करते हुए ग्रैंडस्लैम विजेता और नंबर एक खिलाड़ी बनीं इगा स्वियातेक

स्वियातेक की ट्रॉफी को चूमने की फोटो में उनकी ठोड़ी पर काला मास्क दिख रहा है। तब वह महज 19 साल की थी और शीर्ष 50 रैंकिंग से बाहर थीं। 

Grand Slam, Inga Sviatake, Iga Swiatek- India TV Hindi Image Source : GETTY Iga Swiatek

इगा स्वियातेक ने पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अक्टूबर 2020 में फ्रेंच ओपन में जीता था, जब कोरोना वायरस महामारी के दौरान मई-जून में होने वाला यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में खेला गया था और वो भी कोर्ट फिलिप चाट्रियर पर सीमित 1,000 दर्शकों के सामने। स्वियातेक की ट्रॉफी को चूमने की फोटो में उनकी ठोड़ी पर काला मास्क दिख रहा है। तब वह महज 19 साल की थी और शीर्ष 50 रैंकिंग से बाहर थीं। 

इससे पहले वह शीर्ष स्तर पर कोई खिताब भी नहीं जीत सकी थीं। अब उस क्षण को याद करते हुए वह कहती हैं कि तब वह ‘भाग्यशाली’ रही थीं। क्योंकि तब की स्थिति आज की तुलना में काफी अलग थी। स्वियातेक ने शनिवार को दूसरी मेजर ट्राफी हासिल की जो रोलां गैरा पर भी उनका दूसरा खिताब था। पर इस बार उन्होंने 15,000 दर्शकों के सामने फाइनल में अमेरिका की 18 वर्षीय कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से पराजित किया और अब वह शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी हैं। 

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में 26वां शतक लगाते ही जो रूट ने इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, इस फॉर्मेट ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

साथ ही उन्होंने लगातार 35 मैचों में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कहा, ‘‘2020 में मैं थोड़ी ‘कन्फ्यूजन’ (संदेह) में थी क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वास्तव में ग्रैडस्लैम ट्राफी जीत सकती हूं। ’’ स्वियातेक ने कहा, ‘‘लेकिन इस बार मैं कड़ी मेहनत से यहां थी। ’’ 

यह भी पढ़ें- ENG vs NZ: स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की पहली जीत, रूट के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हराया

21 साल की इस खिलाड़ी ने अपने खेल में काफी सुधार किया है। उन्होंने खुद का ध्यान बरकरार रखने और बाहरी चीजों पर ध्यान नहीं देने पर काम किया है। स्वियातेक ने उस दबाव से निपटने पर भी काम किया है जो हर बार कोर्ट पर उनके प्रबल दावेदार के रूप में उतरने पर होता है।