Hockey World Cup 2023: हॉकी का महाकुंभ ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में जारी है। टूर्नामेंट के 5वें दिन यानी 17 जनवरी मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला वेल्स के खिलाफ 19 जनवरी को खेलेगी। लेकिन उस मैच से पहले टीम को अपने मिडफील्डर हार्दिक सिंह की इंजरी के कारण बड़ा झटका लगा है। हार्दिक मांसपेशियों में खिचाव के कारण अब तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। जबकि क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना बेहद अहम होगा।
5वें दिन के मैचों की डिटेल
- कोरिया बनाम जापान (भुवनेश्वर) - शाम 5:00 बजे
- जर्मनी बनाम बेल्जियम (भुवनेश्वर) - शाम 7:00 बजे
आज के मैचों के समीकरण की बात कर लें तो जापान और कोरिया दोनों ही पूल बी की निचली टीमें हैं। दोनों टीमें ही अपना पहला-पहला मुकाबला गंवा चुकी हैं। वहीं दूसरे मुकाबले में सामना है पूल की दो टॉपर्स के बीच। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम पहले मैच में शानदार जीत के साथ टॉप पर है। वहीं जर्मनी ने भी पहले मैच में जीत दर्ज की थी और टीम अब दूसरे स्थान पर है।
क्या है टीम इंडिया के ग्रुप का हाल?
भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीता था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कांटे की टक्कर में मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब तीसरे मुकाबले में वेल्स के खिलाफ टीम इंडिया अपने गोल डिफ्रेंस को और मजबूत करना चाहेगी। उधर अगर पॉइंट्स टेबल की बात कर लें तो भारतीय टीम पूल डी में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं और एक जीत व एक ड्रॉ दोनों के पास है। लेकिन पहला मुकाबला इंग्लैंड ने वेल्स के खिलाफ 5-0 से जीता था तो इंग्लैंड गोल के अंतर के मामले में आगे होने के कारण टॉप पर है।
यह भी पढ़ें:-