Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया है। टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-0 से हराया। अब टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड की मजबूत टीम से होने जा रहा है और भारतीय टीम हर हाल में ये मुकाबला जीतना चाहेगी।
टीम ने किए दो गोल
स्थानीय खिलाड़ी अमित रोहिदास और युवा मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने स्कोरशीट पर अपने नाम चढ़ाये जबकि भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने टीम को विजई शुरुआत दिलाने में मदद की। भारतीय टीम के प्रमुख कोच ग्राहम रीड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने गेंद को गोल से दूर रखा। यह अच्छी शुरुआत थी। आप हमेशा गेंद को गोल से दूर रखने की कोशिश करते हो और हम ऐसा करने में सफल रहे , इसलिए यह हिस्सा अच्छा रहा।" उन्होंने आगे कहा,"हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने का भी अभ्यास करते हैं क्योंकि हमें लगता है कि टूर्नामेंट के किसी हिस्से में हमें 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ सकता है और आज हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेले। यह अच्छा था। हमने कुछ पहल की। हम बॉल के साथ पहले निकले जिससे इन मैचों में काफी अंतर पड़ता है।"
टीम बड़े मुकाबले के लिए तैयार
मुख्य कोच की बातों का समर्थन करते हुए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, "हम रोजाना बातें करते हैं कि हमें डिफेंस में मजबूत होना पड़ेगा। यदि आप गोल करें या न करें लेकिन डिफेंस में मजबूत होना बहुत जरूरी है। आप हल्की गलतियां नहीं कर सकते। जब हम एक खिलाड़ी कम थे तो सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम बॉक्स में अभ्यास करने पर भी जोर दे रहे हैं और इससे हमें मैच में मदद मिली।" भारतीय टीम का दूसरा पूल डी मैच इंग्लैंड से है जिसने वेल्स को 5-0 से हराया है। अपने पिछले मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों में दोनों टीमों ने 4-4 से रोमांचक ड्रॉ खेला था।
भारत का इंग्लैंड से मुकाबला 15 जनवरी को शाम 7 बजे होगा।