Hockey World Cup 2023: भारत में खेला जा रहा हॉकी वर्ल्ड कप अब अपने नॉकआउट राउंड में पहुंच चुका है। इसी बीच वर्ल्ड कप में रविवार के दिन भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में हारकर क्वार्टरफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
पेनल्टी शूटआउट में हारा भारत
ये मैच चार क्वार्टर खत्म होने के बाद 3-3 से बराबरी पर रहा। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। यहां टीम इंडिया को 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। टीम की हार का कारण शमशेर सिंह रहे। जिन्हें पेनल्टी शूटआउट में तीन मौके मिले, लेकिन वो हर बार चूक गए। इसी के चलते भारतीय टीम को अपने ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरे हाफ में न्यूजीलैंड ने की वापसी
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारतीय टीम ने अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और शुरुआती हाफ में एक समय 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड को वापसी का मौका दे दिया। भारत के लिए ललित उपाध्याय (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (24वें) और वरुण कुमार (40वें मिनट) ने गोल किए।
न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन (28वें) ने मैदानी गोल किया जबकि केन रसेल ने 43वें और सीन फिंडले (49वें) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने अब मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम की चुनौती होगी।