A
Hindi News खेल अन्य खेल PKL: हरियाणा ने पहली बार जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब, फाइनल में 3 बार की विजेता टीम को हराया

PKL: हरियाणा ने पहली बार जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब, फाइनल में 3 बार की विजेता टीम को हराया

PKL: हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत लिया है। फाइनल में टीम ने पटना पाइरेट्स को करारी शिकस्त दी और पहली बार खिताब जीता है।

खिताब जीतने के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम- India TV Hindi Image Source : PKL TWITTER खिताब जीतने के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम

Pro Kabaddi League Season-11 Winner: प्रो कबड्डी लीग के 11 सीजन का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर जीत लिया है। हरियाणा की टीम ने पहली बार इस खिताब को जीता है। पिछली बार हरियाणा स्टीलर्स की टीम उपविजेता रही थी, लेकिन इस बार उनके प्लेयर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी और खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं हरियाणा के कोच मनप्रीत सिंह ने कोच के तौर पर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है। पुणे में हुए PKL सीजन 11 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 से पटखनी दी। 

शुरुआत में ही बनाया था दबदबा

हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा। फाइनल मैच में शिवम पटारे ने दोनों टीमों के प्लेयर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 9 अंक बटोरे। मोहम्मदरेजा शादलू ने 7 अंक हासिल किए। राहुल सतपाल और जयदीप ने भी इनका अच्छा साथ दिया और पटना पाइरेट्स के रेडर्स को रोके रखा। शिवम पटारे के आगे पटना के प्लेयर्स की एक ना चली। 

शानदार रहा हरियाणा की टीम का डिफेंस

पहले हॉफ के बाद दोनों टीमें 15-12 के स्कोर पर थीं और हरियाणा के पास बढ़त थी। हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स यहीं नहीं रुके और खिताब जीतने ही आए थे। दूसरे हॉफ में उन्होंने पटना के प्लेयर्स को कोई मौका नहीं दिया और दबदबा कायम किया। हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस बहुत ही शानदार था और उसका पटना पाइरेट्स के रेडर्स के पास कोई जवाब नहीं था। अंत में हरियाणा ने अपने विरोधी प्लेयर्स को टिकने ही नहीं दिया। इसी वजह से हरियाणा की टीम खिताब जीतने में सफल रही। 

हरियाणा ने पहली बार जीता खिताब

पटना पाइरेट्स की टीम इससे पहले तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत चुकी थी, लेकिन इस बार वे चूक गए और ट्रॉफी उनके हाथ से निकल गई। पटना ने सीजन 3, 4 और 5 में लगातार खिताब जीते थे। उसके बाद वह सिर्फ एक बार फाइनल मुकाबला हारे थे। दूसरी तरफ हरियाणा और उनके कोच मनप्रीत का ये पहला खिताब है। वह अपने कोचिंग करियर में ये ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। पिछले सीजन हरियाणा को फाइनल में पुनेरी पलटन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 

यह भी पढ़ें: 

स्मृति मंधाना के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ICC के इस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट; इन प्लेयर्स से है टक्कर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी