A
Hindi News खेल अन्य खेल जर्मनी ने शूटआउट में स्पेन को हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

जर्मनी ने शूटआउट में स्पेन को हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

आखिरी सीटी बजने पर जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मासी फांट ने गोल करके मैच को शूटआउट में खींच दिया। शूटआउट में जर्मनी के लिये पॉल स्मिथ, माइकल स्ट्रथोफ और हानेस म्यूलेर ने गोल दागे जबकि मातेओ पोजारिच चूक गए। 

Germany, semi-finals, Junior Hockey World Cup, sports, cricket - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@FIH_HOCKEY Germany vs Spain  

छह बार की चैम्पियन जर्मनी ने शूटआउट में स्पेन को 3-1 से हराकर एफआईएच जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा था। इसके बाद जर्मनी ने पांचवें मिनट में क्रिस्टोफर कुटेर के पेनल्टी स्ट्रोक पर किये गए गोल की मदद से बढत बना ली। 

इसके छह मिनट बाद ही हालांकि स्पेन के इग्नासियो अबाजो ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल किया। अगले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। स्पेन ने 59वें मिनट में एडुअर्ड डे इग्नासियो सिमो के गोल की मदद से बढत बना ली। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड का प्रैक्टिस सेशन, दूसरे टेस्ट से पहले बारिश का कहर

 

आखिरी सीटी बजने पर जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मासी फांट ने गोल करके मैच को शूटआउट में खींच दिया। शूटआउट में जर्मनी के लिये पॉल स्मिथ, माइकल स्ट्रथोफ और हानेस म्यूलेर ने गोल दागे जबकि मातेओ पोजारिच चूक गए। 

यह भी पढ़ें- CSK Retention List IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान धोनी समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

वहीं स्पेन के अगाजो, गुइलेरमो फोर्चूनो और सिमो गोल चूक गए जबकि गेरार्ड क्लापेस ने गोल किया। जूनियर विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम जर्मनी ने छह बार खिताब जीता है। उसने आखिरी बार 2013 में दिल्ली में खिताब जीता था और 2016 में लखनऊ में कांस्य पदक अपने नाम किया था।