FIFA World Cup: चैंपियन फ्रांस की डेनमार्क पर शानदार जीत, एमबाप्पे ने किया जादू
FIFA World Cup: पिछली बार की चैंपियन टीम फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से हराया।
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार को तीसरे मुकाबले में एक रोमांचक जंग देखने को मिली। पिछली बार की चैंपियन फ्रांस के सामने डेनमार्क की टीम थी। उम्मीद के मुताबिक फ्रांस ने डेनमार्क को कांटे के मुकाबले में 2-1 से मात दी। इस जीत में सबसे बड़ा हाथ फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे का रहा। वहीं फ्रांस की इस जीत से उनके राउंड ऑफ 16 में पहुंचने की राह भी आसान हो गई है।
फ्रांस की शानदार जीत
कीलियन एम्बाप्पे के दो गोल की मदद से गत चैम्पियन फ्रांस डेनमार्क को 2-1 से हराकर शनिवार को विश्व कप नॉकआउट चरण में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। एमबाप्पे ने 61वें मिनट में फ्रांस को बढत दिलाई और 86वें मिनट में दूसरा गोल किया। डेनमार्क के लिए इससे पहले 68वें मिनट में आंद्रियास क्रिस्टेनसेन ने बराबरी का गोल दागा था। चार साल पहले विश्व कप में फ्रांस की खिताबी जीत में एमबाप्पे ने चार गोल किए थे।
एम्बाप्पे कर रहे कमाल
अब उनके फ्रांस के लिए 31 गोल हो चुके हैं । फ्रांस ने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था जबकि डेनमार्क ने ट्यूनीशिया से गोलरहित ड्रॉ खेला। ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया।
ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी जिंदा
फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनीशिया की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। इसी के साथ 12 साल के लंबे गैप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फीफा में कोई जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खुदको वर्ल्ड कप में जीवित भी रखा है।