फीफा वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
फीफा वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख भी सामने आ चुकी है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 को हाल ही में अर्जेंटीना की टीम ने जीता। अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। अभी लोगों के ऊपर से फीफा का रंग उतर ही रहा था कि इस टूर्नामेंट को लेकर एक और नया अपडेट सामने आ गया है। अगली बार फीफा वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है और इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
जारी हुआ फीफा का शेड्यूल
फीफा परिषद ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर को मंजूरी देते हुए 2026 फीफा विश्व कप फाइनल की तारीख तय कर दी है। 2026 फीफा विश्व कप का फाइनल 19 जुलाई, 2026 को खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत किस दिन होगी ये अभी तक तय नहीं किया गया है। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में अगली बार रिकॉर्ड 104 मैच खेले जाएंगे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किगाली, रवांडा में 73वीं फीफा कांग्रेस से पहले फीफा परिषद की बैठक हुई और विशेष रूप से पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं के भविष्य के संबंध में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
12 ग्रुप में खेला जाएगा टूर्नामेंट
इसने सर्वसम्मति से 2026 फीफा विश्व कप के लिए फॉर्मेट में बदलाव को तीन टीमों के 16 ग्रुप से 4 टीमों के 12 ग्रुप में बदलने को मंजूरी दे दी, जिसमें शीर्ष दो और 8 सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 32 के दौर में आगे बढ़ीं। महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2024-2025 में प्रति सल 6 अंतरराष्ट्रीय विंडो शामिल होंगी। 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 25 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जाएगा।
फीफा परिषद ने खिलाड़ी कल्याण और अन्य फैसलों पर एक समर्पित टास्क फोर्स की स्थापना को भी मंजूरी दी।