A
Hindi News खेल अन्य खेल फ्रांस या अर्जेंटीना, आज फाइनल में किसे सपोर्ट कर रही है भारतीय क्रिकेट टीम?

फ्रांस या अर्जेंटीना, आज फाइनल में किसे सपोर्ट कर रही है भारतीय क्रिकेट टीम?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी आज फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल का लुत्फ उठाने वाले हैं।

FIFA World Cup 2022- India TV Hindi Image Source : GETTY FIFA World Cup 2022

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना के सामने गत चैंपियन फ्रांस की टीम है। दोनों ही टीमों के पूरी दुनियाभर में फैंस हैं। लेकिन अर्जेंटीना और उनके कप्तान लियोनेल मेसी के फैंस भारत में ज्यादा हैं। यहां तक कि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की नजरें भी आज के मैच पर टिकी हुई हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी ये बताया कि आज के मैच में भारतीय टीम किसे सपोर्ट कर रही है।

फ्रांस या अर्जेंटीना में से किसे सपोर्ट कर रही टीम इंडिया?

भारत के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें नहीं पता कि टीम में कौन अर्जेंटीना या फ्रांस का फैंस हैं। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ज्यादातर खिलाड़ी, जिस टीम का समर्थन कर रहे थे, पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ब्राजील के कुछ फैन थे, कुछ इंग्लैंड के थे। इसलिए, मैं वास्तव में नहीं जानता कि कौन अर्जेंटीना या फ्रांस का समर्थक है, इसलिए हम सिर्फ आज के फाइनल का आनंद लेंगे। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 188 रनों से जीत के बाद भारतीय टीम 2022 फीफा विश्व कप का फाइनल देखने के लिए तैयार है।

जीत के बाद फाइनल का आनंद लेगी टीम

राहुल ने कहा, जैसा कि मैंने कहा कि लंबे फॉर्मेट में पांच दिन बाद वास्तव में थकान होती है, इसलिए आज रात का आनंद लें, मैच देखें। विश्व कप का फाइनल, हम सभी फुटबॉल से प्यार करते हैं। आप में से अधिकांश ने देखा है कि हम हमेशा वार्मअप से पहले फुटबॉल खेलते हैं, यहां तक कि मैच के बाद भी। यदि फ्रांस फाइनल में विजयी होता है, तो यह लगातार दो फीफा विश्व कप खिताब जीतने वाला तीसरा देश बन जाएगा और 1962 में ब्राजील के बाद पहला देश बन जाएगा। यदि अर्जेंटीना जीतता है, तो वे कम से कम तीन बार फीफा विश्व कप जीतने वाला चौथा देश बन जाएगा। 1986 के बाद उनकी पहली जीत होगी।

राहुल ने कहा, फीफा शुरू में बड़ा टूर्नामेंट था, लेकिन खिलाड़ी अब थोड़ा आराम चाहते हैं। अन्य प्राथमिकताएं हैं, इसलिए आज मैच देखना दिलचस्प होगा। हम अलग-अलग टीम का समर्थन करेंगे, यही मैच को मजेदार बनाता है।"