A
Hindi News खेल अन्य खेल Davis Cup: जर्मनी को हराकर रूस डेविस कप फाइनल में, क्रोएशिया से होगा खिताबी मुकाबला

Davis Cup: जर्मनी को हराकर रूस डेविस कप फाइनल में, क्रोएशिया से होगा खिताबी मुकाबला

आंद्रे रूबलेव और दानिल मेदवेदेव की सिंगल्स मैचों में जीत से रूस ने जर्मनी को 2-1 से हराकर डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनायी। रूबलेव ने पहले सिंगल्स मैच में डोमिनिक कोफर को 6-4, 6-0 से हराया।

Davis Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Russia defeats Germany in Davis Cup final, Croatia will be in the title match

Highlights

  • आंद्रे रूबलेव और दानिल मेदवेदेव की सिंगल्स मैचों में जीत से रूस ने जर्मनी को 2-1 से हराया
  • मेदवेदेव ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 6-4 से हराकर रूस की जीत सुनिश्चित की
  • फाइनल में रूस का सामना क्रोएशिया से होगा

आंद्रे रूबलेव और दानिल मेदवेदेव की सिंगल्स मैचों में जीत से रूस ने जर्मनी को 2-1 से हराकर डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनायी। रूबलेव ने पहले सिंगल्स मैच में डोमिनिक कोफर को 6-4, 6-0 से हराया। जिसके बाद मेदवेदेव ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 6-4 से हराकर रूस की जीत सुनिश्चित की।

La Liga: रियाल मैड्रिड का विजय अभियान जारी, बेटिस ने बार्सिलोना को हराया

जर्मनी के केविन क्राविट्ज और टिम पुएट्ज ने असलान करात्सेव और कारेन खाचनोव को डबल्स मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-4 से हराया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये। रूस फाइनल में क्रोएशिया का सामना करेगा जिसने नोवाक जोकोविच की अगुवाई वाले सर्बिया को हराया। बता दें कि रूस और क्रोएशिया दोनों ने डेविस कप का खिताब दो-दो बार अपने नाम किया है।