A
Hindi News खेल अन्य खेल CWG 2022 Lovlina Borgohain: ओपनिंग सेरेमनी से क्यों जल्दी निकलीं लवलीना? BFI उपाध्यक्ष हुए नाखुश

CWG 2022 Lovlina Borgohain: ओपनिंग सेरेमनी से क्यों जल्दी निकलीं लवलीना? BFI उपाध्यक्ष हुए नाखुश

CWG 2022 Lovlina Borgohain: लवलीना ने हाल ही में ट्वीट कर राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत से पहले खुद के साथ हो रही मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

कॉमनवेल्थ खेलों में...- India TV Hindi Image Source : PTI कॉमनवेल्थ खेलों में गया भारतीय बॉक्सिंग दल

Highlights

  • ओपनिंग सेरेमनी से जल्दी निकलता लवलीना को पड़ गया महंगा
  • BFI उपाध्यक्ष राजेश भंडारी हुए लवलीना की इस हरकत से नाखुश
  • लवलीना ने इससे पहले सोशल मीडिया पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे

CWG 2022 Lovlina Borgohain: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले ही काफी चर्चा में रही हैं। इसी बीच गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों के ओपनिंग सेरेमनी को बीच में ही छोड़ना भी उन्हें महंगा पड़ा क्योंकि इसके बाद वह करीब एक घंटे तक फंसी रहीं। ओपनिंग सेरेमनी गुरुवार रात को लगभग दो घंटे तक चली और लवलीना ने भारतीय मुक्केबाजी दल के एक अन्य सदस्य मुहम्मद हुसामुद्दीन के साथ अलेक्जेंडर स्टेडियम से खेल गांव के लिए जल्दी निकलने का फैसला किया। 

ओपनिंग सेरेमनी से क्यों जल्दी निकलीं लवलीना?

लवलीना से जब पूछा गया कि उन्होंने समारोह को बीच में क्यों छोड़ा उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हम सुबह अभ्यास करना चाहते थे क्योंकि इसके एक दिन बाद हमारा मुकाबला है। समारोह चल रहा था और हमने तब निकलने का फैसला किया। हमने टैक्सी उपलब्ध कराने को कहा लेकिन हमें बताया गया कि टैक्सी उपलब्ध नहीं है।’’ समारोह अभी चल रहा था और ये दोनों ही मुक्केबाज स्वयं टैक्सी नहीं कर पाए। ऐसे में उनके पास खेल गांव पहुंचने का कोई विकल्प नहीं था। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र से खेल गांव जाने वाली पहली बस पकड़ी। 

BFI उपाध्यक्ष हुए नाखुश

भारतीय दल को आयोजकों ने तीन कार उपलब्ध कराई थी लेकिन उनके ड्राइवर मौजूद नहीं थे क्योंकि भारतीय खिलाड़ी और अधिकारी बसों से उद्घाटन समारोह के लिए पहुंचे थे। भारतीय दल के प्रमुख राजेश भंडारी इस पूरे घटनाक्रम से खुश नहीं थे। भंडारी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष भी हैं। भंडारी ने कहा, ‘‘समारोह के बीच में ही मुझे पता चला कि वह एक अन्य मुक्केबाज के साथ वापस लौट गई है। हम सभी बसों में आए थे और तब टैक्सी का विकल्प उपलब्ध नहीं था। अगर उन्हें जल्द ही लौटना था तो फिर उन्हें समारोह में नहीं आना चाहिए था। कई अन्य खिलाड़ियों ने भी समारोह में नहीं आने का फैसला किया था क्योंकि अगले दिन उन्हें अभ्यास या फिर अपनी स्पर्धाओं में हिस्सा लेना था। मैं इस मामले में मुक्केबाजी टीम से बात करूंगा।’’ 

Commonwealth Games 2022 LIVE UPDATES: टेबल टेनिस में भारत का जीत से आगाज, क्रिकेट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

भारत से कुल 164 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। जिन भारतीय खिलाड़ियों ने समारोह मैं नहीं आने का फैसला किया उनमें महिला भारतीय क्रिकेट टीम भी शामिल थी क्योंकि उसे अगले दिन मैच खेलना है। खेलों से पहले लवलीना ने आरोप लगाया था कि उनकी कोच को लगातार परेशान किया जा रहा है और उनकी निजी कोच संध्या गुरुंग को खेल गांव में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हालांकि संध्या को बाद में खेल गांव का मान्यता पत्र दिया गया था।