CWG 2022 India Schedule today: बर्मिंघम में जारी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज का आखिरी दिन है और कुछ फाइनल मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। भारत के लिए आज का दिन भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके पास पांच गोल्ड समेत छह मेडल जीतने का मौका है। भारत के खाते में पिछले 10 दिन में 18 गोल्ड समेत 55 मेडल आए हैं और वह इस आंकड़े को 60 के पार ले जाने की कोशिश करेगा। भारत के लिहाज से कल यानी 10वां दिन भी शानदार रहा और भारतीय खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड समेत कुल 15 मेडल्स अपने नाम किए। भारत के खाते में पिछले दो दिन में ही 29 मेडल आए हैं और अब वह इस लय को बरकरार रखते हुए आज यानी आखिरी दिन को भी यादगार बनाना चाहेगा। आज की बात करें तो भारत के बैडमिंटन में तीन, हॉकी में एक और टेबल टेनिस में दो मेडल्स मैच हैं। इनमें कुल पांच मैच गोल्ड मेडल के लिए खेले जाएंगे। यानी भारत के पहले से ही पांच सिल्वर मेडल पक्के हो चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं आज होने वाले भारत के मैचों पर...
भारत के आज के मैच
बैडमिंटन:
- दोपहर 1:20 बजे- पीवी सिंधु- महिला एकल- गोल्ड मेडल मैच
- दोपहर 2:10 बजे- लक्ष्य सेन- पुरुष एलक- गोल्ड मेडल मैच
- दोपहर 3 बजे- सात्विकसाइराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी- पुरुष युगल- गोल्ड मेडल मैच
टेबल टेनिस:
- दोपहर 3:35 बजे- साथियान गुणासेकरन- पुरुष एकल- ब्रॉन्ज मेडल मैच
- शाम 4:25 बजे- अचंता शरत कमल- पुरुष एकल- गोल्ड मेडल मैच
हॉकी:
- शाम 5 बजे- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- पुरुष टीम- गोल्ड मेडल मैच
मेडल्स टैली
भारत के पास इस वक्त 55 मेडल हैं, इसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं। वह पदक तालिका में अभी पांचवें स्थान पर बना हुआ है और उसके पास न्यूजीलैंड से आगे निकलकर चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 66 गोल्ड समेत 174 पदक के साथ टॉप पर बरकरार है।