A
Hindi News खेल अन्य खेल CWG 2022, DAY 5 Highlights: पांचवें दिन लॉन बॉल टीम ने रचा इतिहास, पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी जीता स्वर्ण

CWG 2022, DAY 5 Highlights: पांचवें दिन लॉन बॉल टीम ने रचा इतिहास, पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी जीता स्वर्ण

CWG 2022 DAY 5 Highlights: बर्मिंघम में जारी 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार भारत की तरफ से 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

भारतीय महिला लॉन बॉल...- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय महिला लॉन बॉल टीम

CWG 2022 DAY 5 Highlights इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वां राष्ट्रमंडल खेलो का आयोजन किया जा रहा है। 28 जुलाई से होने के बाद इन खेलों का कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत भी इसके साथ-साथ कदम मिलाकर चल रहा है। उसके खाते में 5वें दिन दो गोल्ड मेडल और जुड़ गए। भारत के कुल पदकों की संख्या 10 के पार पहुंच गई है। इसमें 5 गोल्ड शामिल हैं। भारत ने सबसे ज्यादा सात मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं, जबकि दो पदक जूडो में आए हैं। 5वें दिन भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा। बता दें कि इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक होगा। इसमें दुनियाभर के करीब 72 देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से इसमें 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 

 

Live updates : LIVE UPDATES, Commonwealth Games (CWG 2022)

  • 1:11 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बैडमिंटन: भारतीय टीम मलेशिया से 2-1 से पीछे

    भारत को बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में मलेशिया से कांटे की टक्कर मिल रही है। तीसरे मैच में श्रीकांत कड़े मुकाबले में पहला गेम 21-19 से हार गए। इसके बाद दूसरा गेम श्रीकांत ने 21-6 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में एंग त्जे योंग ने श्रीकांत को 21-16 से हरा दिया। अब विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स का मैच जारी है। भारत को स्वर्ण के लिए यह दोनों मैच जीतने होंगे।

     

  • 1:09 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वेटलिफ्टिंग: ऊषा के हाथ लगी निराशा

    भारतीय वेटलिफ्टर ऊषा बानुर राष्ट्रमंडल खेलों की महिला 87 किग्रा स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहीं। ऊषा कुल 205 किग्रा (95 किग्रा और 110 किग्रा) वजन ही उठा पाईं। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की एलीन सिकामाताना ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए कुल 255 किग्रा (110 किग्रा और 145 किग्रा) वजन उठाकर जीता। उन्होंने स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भार तीनों वर्ग में नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया। कनाडा की क्रिस्टल एनगारलेम कुल 236 किग्रा (101 किग्रा और 135 किग्रा) वजन उठाकर दूसरे जबकि नाइजीरिया की मैरी ताइवो ओसिजो कुल 225 किग्रा (102 किग्रा और 123 किग्रा) वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं।

  • 12:18 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मुक्केबाजी: रोहित टोकस क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

    67 किलोग्राम वर्ग में भारतीय मुक्केबाज रोहित टोकस ने घाना के अलफ्रेड कोटे को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

  • 11:56 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बैडमिंटन: पीवी सिंधु ने कराई भारत की बराबरी, स्कोर 1-1

    बैडमिंटन के टीम इवेंट में भारतीय टीम का फाइनल में मलेशिया से मुकाबला जारी है। पहले मैच में पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को तेंग फोंग एरॉन चिया और वूई यिक सोह से हार मिली। इसके बाद दूसरे मुकाबले में पीवी सिंधु ने गोह जिन वेइ को 22-20 और 21-17 से हराकर भारत की बराबरी करवाई और स्कोर 1-1 किया।

     

  • 11:08 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बैडमिंटन: मलेशिया ने जीता पहला मैच, भारत 0-1 से पीछे

    बैडमिंटन के टीम इवेंट में भारतीय टीम का फाइनल में मलेशिया से मुकाबला जारी है। पहले मैच में पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला तेंग फोंग एरॉन चिया और वूई यिक सोह से हुआ। मलेशियाई जोड़ी ने पहला गेम 21-18 और दूसरा गेम 21-15 से जीत लिया। इस तरह मलेशियाई टीम 1-0 से आगे हो गई है।

     

  • 10:18 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    स्क्वैश पुरुष सिंगल्स: सौरव घोषाल की सेमीफाइनल में हार

    महिल स्क्वैश सिंगल्स में जहां भारत का एक मेडल पक्का हो गया है। वहीं पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में सौरव घोषाल को न्यूजीलैंड के पॉल कोल ने 11-9, 11-4, 11-1 से मात दी। अब वह ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

     

  • 9:25 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    स्क्वैश: सुनैना कुरुविला ने पक्का किया सिल्वर

    भारत के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और मेडल पक्का हो गया है। स्क्वैश के महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में भारत की सुनैना सारा कुरुविला ने पाकिस्तान की फैजा जफर को हराकर रजत पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने जफर को 11-2, 11-4, 11-5 से हरा दिया।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वेटलिफ्टिंग: विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल

    96 किलोग्राम वर्ग वेटलिफ्टिंग में भारत के विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने कुल 346 किलोग्राम (191 क्लीन एंड जर्क और 155 स्नैच) वजन उठाकर यह पदक जीता। भारत के लिए यह ओवरऑल 12वां और वेटलिफ्टिंग में 8वां पदक है।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड

    भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। आखिरी मुकाबले में भारत के हरमीत देसाई ने च्यू को 11-8, 11-5 और 11-6 से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वेटलिफ्टिंग: तीसरे प्रयास में विकास फेल

    क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में 191 किलो वजन उठाने के बाद विकास तीसरे प्रयास में 198 किलोग्राम का वजन उठाने में विफल हो गए। उन्होंने स्नैच में सर्वाधिक 155 किलोग्राम का वेट उठाया था और उनका कुल वेट है 346 किलोग्राम।

  • 8:20 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वेटलिफ्टिंग: विकास ठाकुर ने क्लीन एंड जर्क में उठाया 191 KG वेट

    भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने 96 किलोग्राम वर्ग के क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 187 किलोग्राम और दूसरे प्रयास में 191 किलोग्राम वजन उठाय। इससे पहले स्नैच राउंड के पहले प्रयास में उन्होंने 149 किलो और दूसरे प्रयास में 153 किलो का वजन सफलतापूर्वक उठाया। इसके बाद स्नैच के तीसरे प्रयास में भी विकास ने वजन बढ़ाया और 155 किलोग्राम का वेट सफलतापूर्वक उठा लिया।

     

  • 8:05 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार

    भारतीय महिला हॉकी टीम को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड से 3-1 से हार झेलनी पड़ी है। भारत ने पहला मुकाबला घाना के खिलाफ 5-0 से जीता था लेकिन पूल ए के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टेबल टेनिस फाइनल: साथिया ने दिलाई बढ़त, भारत 2-1 से आगे

    शरथ कमल की हार के बाद स्कोर 1-1 हो गया था। लेकिन जी साथियान ने कोएन पैंग को 12-10, 7-11, 11-7 और 11-4 से हराकर भारत की बढ़त को 2-1 कर दिया। भारत बस गोल्ड मेडल जीतने से एक जीत और दूर है।

     

  • 7:57 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    महिला हॉकी: इंग्लैंड 3-0 से आगे, भारत मुश्किल में

    चौथे क्वार्टर में इंग्लैंड ने तीसरा गोल करके बढ़त को 3-0 कर लिया है। भारतीय स्ट्राइकर आज पूरी तरह विफल नजर आईं।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टेबल टेनिस फाइनल: भारत और सिंगापुर का स्कोर 1-1 की बराबरी पर

    टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला सिंगापुर से जारी है। फाइनल के दूसरे मैच में जो कि सिंगल्स इवेंट था उसमें भारत के अंचत शरत कमल झे यू चेऊ से हार गए। कमल ने यह मैच 7-11, 14-12, 3-11, 9-11 से गंवाया। अब स्कोर 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला भारतीय डबल्स जोड़ी साथियान और हरमनीत देसाई ने जीता था।

     

  • 7:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    महिला हॉकी: तीसरे क्वार्टर में इंग्लैंड का दूसरा गोल, भारत 2-0 से पीछे

    भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरे क्वार्टर में 2-0 से पिछड़ गई है। इससे पहले पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही इंग्लैंड की टीम ने पहला गोल करके 1-0 की बढ़त बना ली थी।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वेटलिफ्टिंग: विकास ठाकुर ने उठाया 155 KG का वजन

    भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने 96 किलोग्राम वर्ग के स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 149 किलो और दूसरे प्रयास में 153 किलो का वजन सफलतापूर्वक उठाया। इसके बाद स्नैच के तीसरे प्रयास में भी विकास ने वजन बढ़ाया और 155 किलोग्राम का वेट सफलतापूर्वक उठा लिया।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    तैराकी :अद्वैत पागे और रावत 1500 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में

    भारतीय तैराक अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहकर पुरूषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया । पागे ने पहली हीट में 15 : 39.25 सेकंड का समय निकाला जबकि रावत ने दूसरी हीट में 15 : 47.77 सेकंड का समय निकाला । दोनों हीट से शीर्ष आठ तैराक फाइनल में पहुंचे।

  • 6:49 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल में भारत को मिला गोल्ड मेडल

    बर्मिंघम में जारी 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय चौकड़ी ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला। 

  • 6:47 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल: भारत स्वर्ण के करीब

    भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। 14वें एंड में टीम को पांच अंक मिले। इस तरह भारत 15-10 से आगे होकर स्वर्ण पदक जीतने के करीब पहुंच गया है।

     

  • 6:39 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल: भारत ने फिर बनाई बढ़त

    महिलाओं के लॉन बॉल फाइनल के एंड 12 में दक्षिण अफ्रीका ने दो अंक हासिल कर स्कोर को 10-10 की बराबरी पर पहुंचा दिया था। इसके बाद भारतीय महिलाओं ने एंड 13 में शानदार वापसी की और मैच दो अंकों की बढ़त फिर से हासिल कर ली। स्कोर अब 12-10 हो गया और भारतीय टीम लीड पर है।

     

  • 6:37 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टेबल टेनिस फाइनल: भारत ने सिंगापुर पर बनाई 1-0 की बढ़त

    टेबल टेनिस के पुरुष टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के ऊपर 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मुकाबले में हरमीद देसाई और जी. साथियान की जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को 13-11, 11-7 और 11-5 से हराया।

     

  • 6:34 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    महिला हॉकी: इंग्लैंड ने किया पहला गोल, भारत 1-0 से पीछे

    महिला हॉकी के पूल ए के मैच में मजबूत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए तीसरे मिनट में ही पहला गोल दाग दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

  • 6:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    महिला हॉकी: भारत और इंग्लैंड के बीच पूल ए का मुकाबला शुरू

    भारत और इंग्लैंड के बीच महिला हॉकी के पूल ए का मुकाबला शुरू हो गया है। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में घाना को 5-0 से हराकर विजयी शुरुआत की थी।

  • 6:25 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर

    भारत ने 8-10 से पिछड़ने के बाद एंड 11 में ही शानदार वापसी करते हुए दो अंक हासिल किए। इस तरह उसने दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली। फिलहाल स्कोर 10-10 हो गया है।

  • 6:07 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल: दक्षिण अफ्रीका ने बनाई बढ़त, भारत 8-10 से पिछड़ा

    दक्षिण अफ्रीका ने 11वें एंड में भी 2 पॉइंट्स लेकर लीड ले ली है। भारत ने एक वक्त छह अंकों की बढ़त लेने के बाद निराशाजनक प्रदर्शन किया। 

     

  • 6:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टेबल टेनिस: भारत-सिंगापुर फाइनल मैच शुरू

    टेबल टेनिस के पुरुष टीम इवेंट में भारत का फाइनल मैच शुरू हो गया है और उसके सामने चुनौती सिंगापुर की है। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो स्वर्ण पदक अपने नाम कर लेगा।

  • 6:05 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल: दक्षिण अफ्रीका ने की बराबरी, स्कोर 8-8

    दक्षिण अफ्रीका ने अब शानदार वापसी करते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया है। भारत ने छह अंकों की बढ़त लेने के बाद निराशाजनक प्रदर्शन किया। अफ्रीकी टीम को एंड 10 में भी दो अंक मिले और इस तरह स्कोर अब 8-8 की बराबरी पर पहुंच गया है।

     

  • 6:01 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल: दक्षिण अफ्रीका की वापसी, भारत 8-6 से आगे

    दक्षिण अफ्रीका ने एंड 9 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की है। उसने दो अंक और हासिल किए। अब भारतीय टीम की बढ़त घटकर सिर्फ दो अंकों की रह गई है। एक समय भारत छह अंक से आगे था। हालांकि भारत अभी भी मैच में 8-6 से आगे है।

     

  • 5:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    100M रेस: दुती चंद चौथे स्थान पर रहीं

    भारत की महिला एथलीट दुती चंद ने महिलाओं की 100 मीटर रेस की 5वीं हीट में चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने 11.55 सेकेंड का समय लिया।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    लॉन बॉल: भारत 7-2 से आगे

    लॉन बॉल के ऐतिहासिक फाइनल में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7-2 की बढ़त बना ली है।

  • 4:20 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    श्रीशंकर और अनीस का ऐसा रहा प्रदर्शन

    भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने अपने क्वालीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। श्री शंकर ने अपने पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई। केरल का यह 23 वर्षीय एथलीट भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल है। वह अपने ग्रुप में आठ मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने वाले अकेले एथलीट रहे। यह भारतीय एथलीट अपने शानदार प्रयास के बाद खुशी में अपने कोच और भारतीय दर्शकों के बीच पहुंच गया। इस बीच याहिया ने अपने तीन प्रयासों में 7.49 मीटर, 7.68 मीटर और 7.49 मीटर छलांग लगाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। याहिया ने अपने दूसरे प्रयास में अपने प्रदर्शन में सुधार किया तथा वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे। 

  • 4:07 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    भारत की मनप्रीत कौर फाइनल में पहुंचीं

    गोलाफेंक प्रतियोगिता में भारत की मनप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मनप्रीत कौर ने 16.78 मीटर तक गोला फेंका और फाइनल में पहुंच गईं। 

  • 3:57 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    पूनम यादव का सफर समाप्त

    भारत की भारोत्तोलक पूनम यादव का सफर समाप्त हो गया है। पूनम का आखिरी प्रयास भी सफल नहीं हो सका। पहले और दूसरे प्रयास भी उनके ठीक नहीं थे। तीसरी कोशिश के बाद उन्होंने समीक्षा की मांग की, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया। 

  • 3:43 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    मनप्रीत कौर का दूसरा अटेम्प्ट

    भारत की मनप्रीत कौर ने अपने दूसरे प्रयास में 16.68 मीटर फेंका। अभी वे तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। 

  • 3:42 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    मनप्रीत कौर एक्शन में

    मनप्रीत कौर ने अपना पहला थ्रो 15.83 मीटर से शुरू किया। आटोमैटिक क्वालीफिकेशन  18 मीटर है।

  • 3:31 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    मोहम्मद अनीस याहिया भी फाइनल में पहुंचे

     

    श्रीशंकर के बाद भारत के ही मोहम्मद अनीस याहिया ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मोहम्मद अनीस ने 7.68 मीटर की लंबी छलांग लगाई और पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे क्वालीफाइंग राउंड में आठवें स्थान पर रहे। 

  • 3:20 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    भारत के श्रीशंकर फाइनल में पहुंचे

    भारत के श्रीशंकर ने लंबीकूद यानी लॉग जंप में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीशंकर ने 8.05 मीटर लंबी छलांग लगाई, इसके बाद उनकी फाइनल में जगह पक्की हो गई। 

  • 3:07 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Weightlifting, Women's 76kg (Final): पूनम स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं

    पूनम यादव ने स्नैच राउंड के तीसरे प्रयास में 98 किलो का भार उठाया। वह इस राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं और अब पदक की दावेदारी में आ गई हैं।

  • 3:00 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Weightlifting, Women's 76kg (Final): पूनम ने तीसरे प्रयास में 98 किलो का भार उठाया

    पूनम यादव ने स्नैच राउंड के तीसरे प्रयास में 98 किलो का भार उठाया। 

  • 2:52 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Weightlifting, Women's 76kg (Final): पूनम ने दूसरे प्रयास में उठाया 95 किलो का वजन

    पूनम यादव ने पहले प्रयास में असफल होने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 95 किलो का वजन सफलतापूर्वक उठाया।

  • 2:51 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Weightlifting, Women's 76kg (Final): पूनम पहले प्रयास में चूकीं

    पूनम यादव पहले प्रयास में 95 किलो का भार उठाने में असफल रहीं।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Weightlifting, Women's 76kg (Final): भारत की तरफ से पूनम यादव मैदान पर

    वेटलिफ्टिंग में महिलाओं की 76 किग्रा भारवर्ग में भारत की पूनम यादव मैदान पर हैं और पदक के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं। पूनम ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास के लिए 95 किलो वजन का लक्ष्य रखा है।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Lawn Bowls: भारत की निगाह ऐतिहासिक गोल्ड पर

    लॉन बॉल में चार खिलाड़ियों वाली भारतीय महिला टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था और पहली बार इस खेल के फाइनल में पहुंची थी। आज लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच खेलेगी। 

  • 10:51 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    पीएम मोदी ने वेटलिफ्टरों को दी खास बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर भारोत्तलक हरजिंदर कौर को मंगलवार को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय भारोत्तलकों ने इन खेलों में असाधारण प्रदर्शन किया है। भारतीय भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार सफर को जारी रखते हुए सोमवार को यहां महिलाओं के 71 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। 

    मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बर्मिंघम में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे भारोत्तलकों ने असाधारण प्रदर्शन किया है। इसे जारी रखते हुए हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता। इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई। उन्हें भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।" 

  • 8:25 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    DAY 5 INDIA SCHEDULE: आज भारत को मिल सकते हैं गोल्ड समेत कई मेडल, देखें पूरा शेड्यूल

    लॉन बॉल:

    • महिला पेयर्स इवेंट राउंड 1- भारत बनाम न्यूजीलैंड- दोपहर एक बजे
    • महिला ट्रिपलेट इवेंट राउंड 1- भारत बनाम न्यूजीलैंड- दोपहर एक बजे
    • महिला फोर इवेंट- फाइनल- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- शाम 4:15 बजे
    • पुरुष एकल- राउंड 1- मृदुल बोर्गोहेन- शाम 4:15 बजे से
    • पुरुष फोर इवेंट राउंड 1- भारत बनाम फिजी- रात 8:45 बजे
    • महिला ट्रिपलेट इवेंट राउंड 2- भारत बनाम इंग्लैंड- - रात 8:45 बजे से

    वेटलिफ्टिंग:

    • महिला- 76 किग्रा भारवर्ग- फाइनल- पूनम यादव- दोपहर 2 बजे
    • पुरुष-96 किग्रा भारवर्ग- फाइनल- विकास ठाकुर- शाम 6:30 बजे
    • महिला- 87 किग्रा भारवर्ग- फाइनल- उषा नतेश कुमारा- रात 11 बजे

    एथलेटिक्स:

    • पुरुष लंबी कूद (लॉन्ग जंप) क्वॉलीफाइंग राउंड- एम श्रीशंकर, मुहम्मद अनीस याहिया- दोपहर 2:30 बजे
    • पुरुष उंची कूद (हाई जंप)- क्वॉलीफाइंग राउंड- तेजस्विन शंकर- रात 12:03 बजे
    • महिला डिसकस थ्रो फाइनल- सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिलों- रात 12:52 बजे

    तैराकी:

    • पुरुष 200 मीटर बैकस्ट्रोक- हीट 2- श्रीहरि नटराज- दोपहर 3:05 बजे
    • पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल- हीट 1- अद्वैत- शाम 4:10 बजे

    आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स:

    • पुरुष वॉल्ट- फाइनल- सत्यजीत मंडल- शाम 5:30 बजे
    • पुरुष पैरलल बॉर्स- फाइनल- सैफ सदीक तंबोली- शाम 6:35 बजे

    टेबल टेनिस:

    • पुरुष टीम- गोल्ड मेडल मैच- शाम 6 बजे

    हॉकी:

    • महिला टीम- पुल ए- भारत बनाम इंग्लैंड- शाम 6:30 बजे

    स्क्वॉश:

    • महिला एकल- प्लेट सेमीफाइनल- सुनैना सारा कुरुविला बनाम फैजा जफर (पाकिस्तान)- रात 8:30 बजे
    • पुरुष एकल- सेमीफाइनल- सौरव घोषाल- रात 9:15 बजे

    बैडमिंटन:

    • मिश्रित टीम- गोल्ड मेडल मैच- रात 10 बजे

    मुक्केबाजी:

    • पुरुष एकल (63.5-67 किग्रा)- राउंड ऑफ 16- रोहित टोकस- रात 11:45 बजे
  • 7:28 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Day 4 HIGHLIGHTS: चौथे दिन भारत के खाते में तीन पदक आए, पढ़ें कैसा रहा चौथा दिन

    लॉन बॉल:

    • भारत पहली बार फाइनल में  पहुंचा। महिलाओं की फोर टीम ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया।

    जूडो:

    • भारत को इस खेल में दो पदक मिले। महिलाओं के वर्ग में सुशीला देवी ने 48 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जबकि पुरुषों के 60 किग्रा भारवर्ग में विजय कुमार यादव ने कांस्य जीता।

    वेटलिफ्टिंग:

    • महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने देर रात रोमांचक मुकाबले में 71 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया।

    मुक्केबाजी:

    • अमित पंघाल, मोहम्मद हुसामुद्दीन और आशीष कुमार अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

    बैडमिंटन:

    • लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मिलकर भारत को टीम इवेंट के फाइनल में पहुंचाया। भारतीय टीम ने यहां सेमीफाइनल में सिंगापुर के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की।

    टेबल टेनिस:

    • गत विजेता भारत ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराया। शरथ कमल, साथियान और टीम ने मिलकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

    हॉकी:

    • भारतीय पुरुष टीम ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से बढ़त के बावजूद जीत नहीं पाई और मैच 4-4 से ड्रा हुआ।

    स्क्वॉश:

    • भारतीय स्टार सौरव घोषाल सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने पुरुषों के एकल स्पर्धा का क्वॉर्टर फाइनल जीता। जबकि महिलाओं की एकल स्पर्धा में जोशना चिन्नप्पा को क्वॉर्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

    जिम्नास्टिक्स:

    • प्रणति नायक वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।

    तैराकी:

    • श्रीहरि नटराज 50 मीटर बैक्स्ट्रोक के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे और पदक से चूके।

    CWG 2022, Day 4 Highlights: सुशीला देवी ने जीता सिल्वर और विजय कुमार ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के नाम 8 मेडल

  • 7:02 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Weightlifting: हरजिंदर कौर ने जीता कांस्य पदक

    भारत की तरफ से वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीतकर पदकों की संख्या में बढ़ोतरी की। हरजिंदर महिलाओं की 71 किग्रा भारवर्ग में कुल 212 किलो का वजन उठाया। उन्होंने स्नैच राउंड में 93 किलो और क्लीन एंड जर्क में 119 किलो का भार सफलतापूर्वक उठाकर भारत को उसका नौवां मेडल दिलाया। वेटलिफ्टिंग में यह भारत का सातवां पदक रहा। 

     

  • 6:59 AM (IST) Posted by Rajeev Rai

    Table Tennis: भारतीय पुरुष टीम फाइनल में पहुंची

    भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारत अब सिंगापुर के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगा। मैच की बात करें तो सबसे पहले हरमीत देसाई और साथियान की जोड़ी ने युगल मुकाबले में 11-6, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज करते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद अनुभवी शरथ कमल ने दुनिया के 15वीं रैंक वाले खिलाड़ी अरूणा कादरी को 3-1 (11-9, 7-11, 11-8, 15-13) से हराया और भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। आखिरी में साथियान ने एकल मुकाबले में ओमोटायो को 3-1 (11-9, 4-11, 11-6, 11-8) से हराकर) भारत को एकतरफा जीत दिला दिया।