CWG 2022, DAY 4 HIGHLIGHTS: बर्मिंघम में जारी 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का चौथा दिन भारत के लिहाज से काफी शानदार और ऐतिहासिक रहा। भारत को लॉन बॉल से सबसे पहले खुशखबरी मिली, जब महिला टीम ने इन खेलों में पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद जूडो में सुशीला देवी और फिर विजय यादव ने पदक जीतकर भारत के पदकों की संख्या में इजाफा किया। हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने जीत को हाथ से जाने दिया, लेकिन बैडमिंटन और टेबल टेनिस की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। आखिरी में हरजिंदर ने वेटलिफ्टिंग में पदक लेकर भारत के दिन की समाप्ति की। आइए जानते हैं कि चौथे दिन किन खेलों में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन...
लॉन बॉल:
- भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा। महिलाओं की फोर टीम ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया।
जूडो:
- भारत को इस खेल में दो पदक मिले। महिलाओं के वर्ग में सुशीला देवी ने 48 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जबकि पुरुषों के 60 किग्रा भारवर्ग में विजय कुमार यादव ने कांस्य जीता।
वेटलिफ्टिंग:
- महिला वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने देर रात रोमांचक मुकाबले में 71 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया।
मुक्केबाजी:
- अमित पंघाल, मोहम्मद हुसामुद्दीन और आशीष कुमार अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे।
बैडमिंटन:
- लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मिलकर भारत को टीम इवेंट के फाइनल में पहुंचाया। भारतीय टीम ने यहां सेमीफाइनल में सिंगापुर के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की।
टेबल टेनिस:
- गत विजेता भारत ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराया। शरथ कमल, साथियान और टीम ने मिलकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
हॉकी:
- भारतीय पुरुष टीम ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से बढ़त के बावजूद जीत नहीं पाई और मैच 4-4 से ड्रा हुआ।
स्क्वॉश:
भारतीय स्टार सौरव घोषाल सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने पुरुषों के एकल स्पर्धा का क्वॉर्टर फाइनल जीता। जबकि महिलाओं की एकल स्पर्धा में जोशना चिन्नप्पा को क्वॉर्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
जिम्नास्टिक्स:
- प्रणति नायक वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।
तैराकी:
- श्रीहरि नटराज 50 मीटर बैक्स्ट्रोक के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे और पदक से चूके।