A
Hindi News खेल अन्य खेल Coric Stuns Rafael Nadal: दिग्गज राफेल नडाल उलटफेर का शिकार, छह हफ्ते बाद वापसी करते हुए 25 साल के खिलाड़ी से हारे

Coric Stuns Rafael Nadal: दिग्गज राफेल नडाल उलटफेर का शिकार, छह हफ्ते बाद वापसी करते हुए 25 साल के खिलाड़ी से हारे

Coric Stuns Rafael Nadal: राफेल नडाल को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Rafael Nadal, Borna Coric, Western & Southern Open- India TV Hindi Image Source : GETTY Rafael Nadal loses in first round

Highlights

  • राफेल नडाल छह हफ्ते बाद कर रहे थे वापसी
  • विंबलडन के सेमीफाइनल में हुए थे चोटिल
  • क्रोएशिया के खिलाड़ी ने तीसरी बार हराया

Coric Stuns Rafael Nadal: टेनिस दिग्गज और सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले राफेल नडाल की छह हफ्ते बाद कोर्ट पर वापसी निराशाजनक रही। उन्हें वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में क्रोएशिया के युवा खिलाड़ी बोर्ना कोरिच के हाथों हार का सामना करना पड़ा। स्पेन के दिग्गज नडाल चोट से उबरकर छह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे और अपना पहला मैच खेल रहे थे। यूएस ओपन से पहले नडाल के लिए यह एक तरह से अपनी तैयारियों को परखने का मौका था। लेकिन 25 साल के कोरिच ने उन्हें तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (9), 4-6, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

नडाल को इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता मिली थी। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज 36 वर्षीय नडाल हालांकि पूरे मैच में पूरी तरह से फिट नजर आए। यह मैच दो घंटे और 51 मिनट तक चला और इस बीच नडाल को फिटनेस से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई। बता दें कि नडाल को 42 दिन पहले विंबलडन के सेमीफाइनल में निक किर्गियोस से भिड़ना था लेकिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उन्हें मैच से हटने पड़ा था।

कोरिच की बात करें तो पूर्व में 12वीं रैंक पर रह चुके क्रोएशियाई खिलाड़ी की नडाल के खिलाफ यह पांचवीं भिडंत में तीसरी जीत है। मौजूदा समय में 152 रैंक वाले कोरिच ने इस मैच में नडाल के खिलाफ पहला सेट जीतकर बढ़त बनाई, लेकिन उसके बाद नडाल ने वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया। हालांकि तीसरे और निर्णायक सेट में कोरिच ने 6-3 से जीत दर्ज कर नडाल के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया।

इस बीच तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मर्रे को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ब्रिटेन के ही कैमरन नोरी ने 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। इसके अलावा टेलर फ्रिट्ज ने विंबलडन फाइनलिस्ट निक किर्गियोस को 6-3, 6-2 से हराया जबकि 19 वर्षीय बेन शेल्टन ने पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी कैस्पर रूड को उलटफेर का शिकार बनाया।