दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का आस्ट्रेलिया में वीजा रद्द होने पर लगातार कई तरह की प्रतिक्रियायें सामने आई है। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल,दानिल मेदवेदेव और सर्बिया के राष्ट्रपति समेत कई लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
जोकोविच के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी का वीजा किया रद्द राफेल नडाल ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने की सजा दुनिया भुगत ही रही है। वहीं, विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव: ‘‘यदि उसके पास नियमों से वैध छूट थी तो उसे यहां होना चाहिये। अगर नहीं है तो नहीं। इस पूरे मामले को लेकर सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच ने कहा कि मैने नोवाक को बताया कि पूरा सर्बिया उनके साथ है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी की इस तरह प्रताड़ना पर तुरंत रोक लगे। वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने ट्विटर पर लिखा कि जोकोविच का वीजा रद्द हो चुका है। नियम आखिर नियम है , खासकर जब बात सीमा की हो। कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है। हमारी कड़ी सीमा नीतियों की वजह से ही आस्ट्रेलिया में कोरोना मृत्युदर कम है। हमें सतर्क रहना होगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने बयान जारी कर कहा है कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दे पाए। इस कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया।