A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open 2024 में उलटफेर का शिकार हुए कार्लोस अल्कारेज, वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 74 खिलाड़ी ने दी तीन सेट में मात

US Open 2024 में उलटफेर का शिकार हुए कार्लोस अल्कारेज, वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 74 खिलाड़ी ने दी तीन सेट में मात

US Open 2024: वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 3 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज को यूएस ओपन 2024 में उलटफेर का सामना करना पड़ा है। उन्हें नीदरलैंड्स के बोटिक वान डी जैंडस्कल्प से लगातार तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह दूसरे दौर से ही बाहर हो गए।

Carlos Alcaraz- India TV Hindi Image Source : AP कार्लोस अल्कारेज को यूएस ओपन 2024 में हुए उलटफेर का शिकार।

US Open 2024: अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन में पुरुषों के सिंगल्स राउंड में 30 अगस्त की सुबह एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। हाल में ही पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले और इस साल विबंलडन का खिताब अपने नाम करने वाले वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज दूसरे ही दौर में बाहर हो गए। उन्हें नीदरलैंड्स के वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 74 खिलाड़ी बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने लगातार तीन सेटों में मात दी जिसमें कार्लोस एक बार भी मुकाबले में वापसी करते हुए नहीं दिखाई दिए। इसी के साथ ग्रैंड स्लैम में पिछले 15 मैचों से चली आ रही उनकी जीत की लय भी इस मुकाबले में हार के साथ टूट गई।

कार्लोस अल्कारेज और जैंडस्कल्प के बीच 2 घंटे 19 मिनट तक चला मुकाबला

यूएस ओपन में कार्लोस अल्कारेज और वान डी जैंडस्कल्प के बीच खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले को लेकर बात की जाए तो वह 2 घंटे 19 मिनट तक चला। इस मैच के पहले सेट में अल्कारेज को जैंडस्कल्प ने 6-1 से एकतरफा मात दी तो वहीं दूसरे सेट में वर्ल्ड नंबर 3 खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन उसमें भी उन्हें 7-5 से हार मिली। अब लगातार 2 सेट गंवाने के बाद अल्कारेज पर हार का खतरा मंडराने लगा था और इसका दबाव भी उनके ऊपर दिखाऊ दिया जिसमें तीसरे सेट में उन्होंने अच्छा खेल तो दिखाया लेकिन इसमें भी उन्हें 6-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

यूएस ओपन में साल 1991 में पहली बार हुआ ऐसा

वान डी जैंडस्कल्प यूएस ओपन के इतिहास में साल 1991 के बाद पहले ऐसे नीदरलैंड्स के खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड नंबर में टॉप-3 में रहने वाले किसी खिलाड़ी को मात दी है। अपनी इस ऐतिहासिक जीत के बाद वान डी जैंडस्कल्प ने एटीपी को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह एक अविश्वसनीय शाम थी। मुझे अपने पिछले मैच डेनिस शापोवालोव के खिलाफ मिली जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था। मैंने वास्तव में अच्छा खेला और पहले ही प्वाइंट से मुझे विश्वास हो गया कि मेरे पास आज जीत हासिल करने का मौका हो सकता है और आप देख सकते हैं कि कभी-कभी यह कैसे होता है।

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्टार खिलाड़ी ने लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला, इस फॉर्मेट में निभाती रहेंगी जिम्मेदारी

Paris Paralympics 2024 में दूसरे दिन मेडल टैली में खुल सकता है भारत का खाता, अवनि लेखरा से सभी को उम्मीदें