A
Hindi News खेल अन्य खेल BWF Rankings: किदाम्बी श्रीकांत ने रैंकिंग में लगाई छलांग, टॉप 10 में हुई वापसी

BWF Rankings: किदाम्बी श्रीकांत ने रैंकिंग में लगाई छलांग, टॉप 10 में हुई वापसी

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले किदाम्बी श्रीकांत को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में चार पायदान का फायदा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने फिर से टॉप10 में वापसी की है। 

Kidambi Srikanth- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kidambi Srikanth jumps in ranking, returns to top 10

Highlights

  • किदाम्बी श्रीकांत विश्व रैंकिंग में चार स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं
  • युवा लक्ष्य सेन भी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गये
  • दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सातवें स्थान पर बनी हुई हैं

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले किदाम्बी श्रीकांत नें रैंकिंग में छलांग लगाई है। शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीकांत को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में चार पायदान का फायदा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने फिर से टॉप10 में वापसी की है। 

रियाल मैड्रिड की बढ़ी मुश्किलें, दो और प्रमुख खिलाड़ी हुए कोविड से संक्रमित  

गुंटूर के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को स्पेन के हुएलवा में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और वह रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले युवा लक्ष्य सेन भी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गये। वहीं, बी साई प्रणीत दो पायदान नीचे 18वें स्थान पर खिसक गये। एच एस प्रणय विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे जिससे उन्होंने छह पायदान की छलांग लगायी और अब वह 26वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

महिला सिंगल्स में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सातवें स्थान पर बनी हुई हैं। जबकि चोटों से उबर रही साइना नेहवाल 25वें स्थान पर हैं। चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी एक पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गयी है जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने महिला युगल में फिर से शीर्ष 20 में जगह बनायी है।