A
Hindi News खेल अन्य खेल बेंगलुरु के मुख्य कोच पेजाउली आईएसएल में छेत्री की खराब लय को लेकर नहीं हैं चिंतित

बेंगलुरु के मुख्य कोच पेजाउली आईएसएल में छेत्री की खराब लय को लेकर नहीं हैं चिंतित

छेत्री को आईएसएल का सर्वोच्च गोल करने वाला खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ दो गोल की जरूरत है। वह इस सत्र में दो बार पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गये। शनिवार को एफसी गोवा के खिलाफ भी वह बेहद करीब से आसान मौके को भुनाने में सफल नहीं रहे।

Bengaluru, Chhetri, ISL- India TV Hindi Image Source : GETTY sunil Chhetri

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सत्र में अभी तक छह मैचों में एक भी गोल नहीं किया है, लेकिन उनकी टीम बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच मार्को पेजाउली इस करिश्माई खिलाड़ी के लय को लेकर चिंतित नहीं है। पेजाउली ने कहा कि छेत्री भी इंसान है और यह उनके लिए मुश्किल समय है लेकिन टीम अपने कप्तान का समर्थन कर रही है। 

पेजाउली ने एफसी गोवा के खिलाफ शनिवार को 1-2 से हार का सामना करने के बाद कहा, ‘‘ वह (छेत्री) भी एक इंसान हैं। कभी-कभी आपकी किस्मत अच्छी नहीं होती। राष्ट्रीय टीम के साथ उन्हें किस्मत का साथ मिला और गेंद कई बार उनके पास रहती थी। उन्होंने वहां पांच गोल किये। ’’ 

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2021-22 : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस खास अंदाज में मनाया जश्न

कोच ने कहा, ‘‘यह मुश्किल समय है। उन्हें टीम का समर्थन प्राप्त है और उन्होंने टीम के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह शानदार है।  उसे बॉक्स के अंदर (विरोधी टीम के गोल पोस्ट के पास) भाग्य की और जरूरत है। वह काफी मेहनत कर रहे है और आपको इसका नतीजा जल्द ही दिखेगा। ’’ 

छेत्री को आईएसएल का सर्वोच्च गोल करने वाला खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ दो गोल की जरूरत है। वह इस सत्र में दो बार पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गये। शनिवार को एफसी गोवा के खिलाफ भी वह बेहद करीब से आसान मौके को भुनाने में सफल नहीं रहे। आईएसएल में छेत्री का यह 100वां मैच था। पेजाउली ने कहा, ‘‘ इस मैच में उसके पास शानदार मौका था, आम तौर पर ऐसे मौके पर वह आंख बंद कर के भी गोल कर देता है। ’’ 

यह भी पढ़ें- वनडे टीम में जगह पाने के लिए धवन को गायकवाड़ से मिलेगी कड़ी टक्कर, साउथ अफ्रीका दौरे पर वेंकटेश को मिल सकती है जगह

कोच से जब पूछा गया कि क्या टीम अंतिम एकादश में छेत्री के विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को देख रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमें सुनील के बारे में ज्यादा बात करनी चाहिए। मैं किसी एक खिलाड़ी को बाहर नहीं करता। हम एक टीम के रूप में मैच हारे है और मुझे लगता है कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।’’ 

बेंगलुरु की इस टीम को शुरुआती छह मैचों में चार में हार का सामना करना पड़ा। 11 टीमों की तालिका में बेंगलुरु एफसी 10वें स्थान पर है। टीम को अगला मैच एटीके मोहन बागान के खिलाफ 16 दिसंबर को खेलना है।