नई दिल्ली। भारत के शीर्ष शटलर बी साई प्रणीत का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है जिस कारण वह रविवार को इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गये।
प्रणीत ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, आरटी पीसीआर परीक्षण में मुझे कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है। मुझे कल से जुकाम और खांसी थी। मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं।’’
India Open: श्रीकांत और पीवी सिंधु को इंडिया ओपन में मिली टॉप सीड
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे फिर से परीक्षण करवाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा। यह एक महत्वपूर्ण वर्ष है और फिटनेस हासिल करने के लिये समय बहुत कम है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी से कोर्ट पर वापसी करूंगा।’’
India Open: युवा शटलर लक्ष्य सेन की निगाहें इंडिया ओपन में पहले खिताब पर
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने भी पुष्टि की कि प्रणीत इस 400,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट से हट गये हैं।
एक अन्य भारतीय खिलाड़ी युगल विशेषज्ञ ध्रुव रावत का दिल्ली रवाना होने से पहले परीक्षण पॉजिटिव आया था।