ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे साल 2025 के पहले ग्रैंड स्लैम में जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच जैसे ही 15 जनवरी को कोर्ट को पर अपना मुकाबला खेलने उतरे उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जोकोविच अब टेनिस ग्रैंड स्लैम के इतिहास में पुरुष और महिला में सबसे ज्यादा सिंगल्स मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया। ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच का दूसरे दौर में मुकाबला 21 साल के क्वालीफायर जैमे फारिया से हुआ जिसमें उन्होंने जीत दर्ज करने के साथ तीसरे राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
जोकोविच ने खेला अपने ग्रैंड स्लैम करियर का 430वां मुकाबला
नोवाक जोकोविच अब तक 24 बार ग्रैंड स्लैम के खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। वहीं जब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में अपना मुकाबला खेलने कोर्ट पर उतरे तो ये उनके सिंगल्स ग्रैंड स्लैम करियर का 430वां मैच था। जोकोविच ने इसी के साथ रोजर फेडरर के 429 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का काम किया। दूसरे राउंड में जीत हासिल करने के लिए जोकोविच को थोड़ा मेहनत करनी पड़ी जिसमें चार सेटों तक ये मुकाबला चला। इसमें 6-1, 6-7(4), 6-3 और 6-2 से जोकोविच ने इस मैच को अपने नाम करते हुए तीसरे राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का किया। अब तीसरे राउंड में जोकोविच का मुकाबला 26वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टॉमस माचैक से होगा।
महिला सिंगल्स में ओसाका ने भी तीसरे दौर में बनाई जगह
जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका पिछले तीन साल में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड तक पहुंचने में कामयाब हो सकी हैं। ओसाका ने साल 2022 में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन को अपने नाम किया था। नाओमी ओसाका का महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में मुकाबला अमेरिकी ओपन की सेमीफाइनलिस्ट करोलिना मुचोवा के साथ हुआ जिसमें उन्हें पहले सेट में 1-6 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद ओसाका ने शानदार वापसी करने के साथ अगले 2 सेट को 6-1 और 6-3 से जीतने के साथ तीसरे राउंड के लिए अपनी जगह को पक्का किया।
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बन गई खास, पुरुष और महिला टीम की जीत में दिखा अनोखा संयोग
भारतीय टीम की ODI में सबसे बड़ी जीत, सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ कप्तान स्मृति मंधाना का नाम