Australian Open 2025: नए साल की शुरुआत होने के साथ ही पहले ग्रैंड स्लैम के आगाज का सभी टेनिस प्रेमी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2025 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 11 जनवरी से 26 जनवरी तक खेला जाएगा। इसके क्वालिफायर्स मुकाबले पहले से ही शुरू हो गए हैं, जिसमें 9 जनवरी को मुख्य ड्रॉ का भी ऐलान कर दिया जाएगा। साल 2024 में इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल में यानिक सिनर ने जीत हासिल की थी तो वहीं महिला एकल का खिताब आर्यना सबालेंका ने अपने नाम किया था।
भारत से सुमित नागल ले रहे हैं हिस्सा
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 को लेकर बात की जाए तो उसमें एक तरफ जहां फैंस की नजरें स्टार प्लेयर्स नोवाक जोकोविच, यानिक सिनर और कार्लोस अल्कारेज पर रहने वाली हैं तो वहीं भारत के सुमित नागल भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें उनका सामना किस प्लेयर के साथ होगा उसका फैसला मुख्य ड्रॉ के ऐलान से तय हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अब तक सबसे ज्यादा बार नोवाक जोकोविच ने अपने नाम किया है। वहीं महिला एकल में सेरेना विलियम्स ने सबसे अधिक 7 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस बार टूर्नामेंट का महिला एकल का फाइनल मुकाबला जहां 25 जनवरी को होगा तो वहीं पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी में किया गया 11.56 फीसदी का इजाफा
इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की कुल प्राइज मनी में पिछले साल के मुकाबले 11.56 फीसदी का इजाफा किया गया है। पुरुष और महिला एकल में खिताब को जीतने वाले खिलाड़ियों को 18 करोड़ 80 लाख रुपए दोनों को अलग-अलग मिलेंगे। वहीं टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी देखी जाए तो वह भारतीय रुपयों में कुल 518 करोड़ रुपए है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 965 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 518 करोड़ रुपए) है. यह राशि उन सभी खिलाड़ियों में बांटी जाएगी, जो इसके मुख्य दौर के मुकाबले खेलेंगे. पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को 18.80-18.80 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे. सिंगल्स में सिर्फ एक मैच जीतने पर भी खिलाड़ी को करीब 17.18 लाख रुपए मिलेंगे.
भारत में कब और कहां देख सकते मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग
साल 2025 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैचों का सीधा प्रसारण भारत में भी किया जाएगा। मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 पर हो जाएगी जबकि शाम 4 बजे तक मैच खेले जाएंगे। भारत में इन सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर फैंस देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
इस मैदान पर पहली बार होगा वुमेंस ODI मैच, भारतीय महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला
इस तेज गेंदबाज की इंजरी पर बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस के लिए आई खुशखबरी