A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी, युवराज ने कही दिल जीतने वाली बात

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी, युवराज ने कही दिल जीतने वाली बात

Australian Open 2023: सानिया और बोपन्ना की जोड़ी इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है।

Sania Mirza and Rohan Bopanna- India TV Hindi Image Source : GETTY Sania Mirza and Rohan Bopanna

Australian Open 2023: साल के पहले टेनिस ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। अब ये जोड़ी खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी सानिया को उनके शानदार खेल के लिए बधाई दी है।

सानिया-बोपन्ना फाइनल में

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने मिश्रित डबल्स इवेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को सेमीफाइनल में हरा दिया। सानिया और बोपन्ना ने दो बार की विंबलडन चैम्पियन जोड़ी देसिरा-स्कूपस्की को कड़े संघर्ष में 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया। पांच साल में यह पहली बार होगा, जब किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में भारतीय प्रतिनिधित्व होगा। बोपन्ना ने 2018 में हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन हार गए थे।

सानिया का आखिरी ग्रैंडस्लैम

सानिया 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन के रूप में अपना आखिरी मेजर इवेंट खेल रही हैं और इस महीने की शुरुआत में उन्होंने घोषणा की थी कि वह दुबई टेनिस चैंपियनशिप में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगी, जो डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट है और 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। युगल वर्ग में उनके 6 प्रमुख खिताब हैं - महिला युगल में तीन और मिश्रित युगल में इतने ही - 2009 में उनकी पहली जीत के साथ, जब उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने के लिए महेश भूपति के साथ भागीदारी की थी।

टूर्नामेंट आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें सानिया-बोपन्ना अपने बच्चों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। सानिया अपने बेटे इझान को गले लगा रही हैं जबकि बोपन्ना ने अपनी बेटी तृधा को गोद में उठा रखा है।

युवराज ने भी दी बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। युवराज ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, "शाबाश चैम्प, अब आपको विजेता के रूप में देखेंगे।" भारतीय जोड़ी का फाइनल में ब्राजील की जोड़ी लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से शनिवार को मुकाबला होगा।