Paris Olympics 2024: खेलों के प्रति खिलाड़ियों का जुनून कभी-कभी फैंस के साथ सभी को हैरानी में डाल देता है जिसमें इस बार ऐसा ही कुछ पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम के सदस्य मैथ्यू डॉसन ने अपने एक कदम से किया है। उन्होंने खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए अपनी उंगली के एक हिस्से को ही कटवा दिया। दरअसल डॉसन के खेलने पर उस समय संशय की स्थिति बन गई थी जब उनके दाहिने हाथ की अनामिका उंगली (Ring Finger) टूट गई थी।
उंगली ठीक होने में लगता 2 हफ्तों का समय, डॉसन ने लिया कटवाने का फैसला
ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम के 30 साल के खिलाड़ी मैथ्यू डॉसन जो तीसरी बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं उन्होंने अनामिका उंगली के टूट जाने के बाद कई डॉक्टरों से परामर्श लिए जिसमें सभी ने उन्हें इसे ठीक होने में लगभग 2 हफ्तों का समय बताया था। इससे डॉसन का पेरिस ओलंपिक में खेलने मुश्किल लग रहा था। ऐसे में डॉसन ने उंगली को कटवाने का फैसला लिया। टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडल टीम के सदस्य डॉसन को अपनी उंगली को प्लास्टर में करने या फिर उसे ठीक होने देने या अलग करने का विकल्प चुनना था, जिसमें डॉसन ने सर्जरी कराने का फैसला लिया।
मैथ्यू डॉसन ने सर्जरी के बाद ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन को दिए अपने इंटरव्यू में कि मैंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर न केवल पेरिस में खेलने के लिए, बल्कि उसके बाद के जीवन के लिए भी निर्णय लिया। मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प यह था कि मैं अपनी उंगली के ऊपरी हिस्से को काट दूं। ये मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।
पेरिस ओलंपिक के लिए यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम
गोलकीपर: एंड्रयू चार्टर।
डिफेंडर: जोशुआ बेल्ट्ज, मैथ्यू डॉसन, जेक हार्वी, जेरेमी हेवर्ड, एडवर्ड ओकेनडेन, कोरी वीयर।
मिडफील्डर: फ्लिन ओग्लिवी, लैचलन शार्प, जैकब वेट्टन, एरन जालेव्स्की (कप्तान)।
फॉरवर्ड/स्ट्राइकर: टिम ब्रांड, थॉमस क्रेग, ब्लेक ग्लोवर्स, टॉम विकम, के विलोट।
रिजर्व: जोहान डर्स्ट, नाथन एफ्राम्स, टिम हॉवर्ड।
ये भी पढ़ें
PCB के फैसले से लगा बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को झटका, इस लीग में खेलने के लिए नहीं मिली NOC
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बताया क्यों मैच से पहले था दबाव