दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच इतिहास रच दिया है। बार्टी 42 साल बाद साल के पहले ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बार्टी ने सेमीफाइनल में अमेरिका के मैडिसन कीज को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी।
मैच में बार्टी पहले ही सेट से कीज पर हावी नजर आयीं। बार्टी ने पहला सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी बार्टी ने उन्हें संभलने का कोई मौका नहीं दिया और मैच को आसानी से अपने पाले में कर लिया। जीत के बाद बार्टी ने कहा कि मैं खुश हूं कि मुझे यहां अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलने का मौका मिला।"
बता दें कि फाइनल में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी का सामना इगा स्वातेक और कोलिंस के मैच के विजेता से होगा।