दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेना तय लग रहा है। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि उन्हें अपवाद के तौर पर आस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिल गई है।
जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मैंने ब्रेक के दौरान अपने परिवारवालों के साथ शानदार क्वालिटी टाइम बिताया है और आज मैं स्पेशल छूट के साथ जा रहा हूं। वैसे जोकोविच लगातार यह बताने से इनकार कर रहे थे कि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है या नहीं जबकि मेलबर्न जाने के लिये यह बताना जरूरी है। वह अगर आस्ट्रेलियाई ओपन खेलते हैं तो उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर होगी। वह फिलहाल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के समान 20 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं।