कनाडा ने रूस पर 2-1 की रोमांचक जीत दर्ज कर पहली बार एटीपी कप फाइनल में प्रवेश किया। फेलिक्स ऑगर एलियासिमे और डेनिस शापोवालोव ने शनिवार को डबल्स मुकाबले में दानिल मेदवेदेव और रोमन सफीयुलिन की जोड़ी को 4-6 7-5 10-7 से शिकस्त देकर कनाडा को एतिहासिक जीत दिला दी। अब रविवार को फाइनल में कनाडा का सामना स्पेन से होगा।
इससे पहले डेनिस शापोवालोव ने शुरूआती सिंगल्स मुकाबला जीतकर कनाडा को 1-0 की बढ़त दिला दी। शापोवालोव ने रोमन को 6-4, 5-7, 6-4 से मात दी। लेकिन दानिल मेदवेदेव ने ऑगर एलियासिमे को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराकर मैच को बराबरी पर ला दिया था।
वहीं, शुक्रवार को रोबर्टो बतिस्ता अगुट ने पोलैंड के हुबर्ट हुर्कास्ज पर 7-6 2-6 7-6 की जीत से स्पेन को फाइनल में पहुंचाया था। इससे पहले पाब्लो करेनो बुस्टा ने जान जिलिंस्की को 6-2 6-1 से हराकर स्पेन को बढ़त दिलायी थी।