भारत के लिए जहां एशियन गेम्स 2023 में शनिवार 30 सितंबर का दिन टेनिस और स्क्वैश में गोल्ड मेडल आने के साथ शानदार रहा। वहीं वेटलिफ्टिंग से देश के हाथ निराशा लगी। भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पदक से चूक गईं। हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स की महिलाओं की 49 किलोग्राम वर्ग की स्पर्धा में ओलंपिक मेडलिस्ट चानू का सफर निराशाजनक मोड़ पर समाप्त हो गया।
बुरी तरह चोटिल हो गईं मीराबाई चानू
इस प्रतियोगिता में मीराबाई चानू खुद को चोटिल कर बैठीं और चौथे स्थान पर रहीं। इस इवेंट के स्नैच राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चानू दबाव में थीं। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 117 किलो वजन उठाने की कोशिश की जिससे वह कांस्य पदक जीत सकती थीं, लेकिन दो अटेम्प्ट के बाद भी वह ऐसा नहीं कर पाईं। अंतिम प्रयास में मीराबाई चानू अपनी पीठ के बल गिर गईं और बुरी तरह चोटि हो गईं। इसके बाद उन्हें सहारे से उठाकर स्टेज से ले जाना पड़ा।
वह एरीना से लंगड़ाती हुई बाहर जाती नजर आईं। उनके प्रदर्शन की बात करें तो स्नैच वर्ग में वह केवल 83 किलो का ही वजन उठा सकीं और फिर दूसरे राउंड के दो प्रयास में वह 86 किलोग्राम वजन उठान में विफल रहीं। अंतिम स्नैच में भी वह ‘स्क्वैट पाजीशन’ से उठ ही नहीं सकीं और आगे की ओर गिर गई थीं जिससे वेट का ‘बार’ उनकी पीठ पर गिर गया। इस प्रतियोगिता में छह वेटलिफ्टर्स ने उनसे अधिक वजन उठाया।
क्या है मेडल टैली का हाल?
अगर मेडल टैली के हाल की बात करें तो भारत 7वें दिन उजबेकिस्तान से पिछड़कर पांचवें स्थान पर आ गया था। लेकिन इस 10वें गोल्ड के साथ भारत फिर से चौथे स्थान पर आ गया है। भारत के नाम अभी तक कुल 10 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हो चुके हैं। जबकि टॉप पर काबिज है मेजबान चीन जिसने 107 गोल्ड, 65 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जबकि जापान 28 और साउथ कोरिया 27 गोल्ड के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:-
Asian Games 2023: टेनिस में भारत को मिला गोल्ड, जानें मेडल टैली का पूरा हाल
Asian Games 2023: स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराया, फाइनल में जीता गोल्ड मेडल