A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian Games 2023 Day 9: भारत ने जीते 7 मेडल, कुल संख्या 60 पहुंची

Asian Games 2023 Day 9: भारत ने जीते 7 मेडल, कुल संख्या 60 पहुंची

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन भारत ने कुल 9 मेडल जीते हैं। भारत ने आज एथलेटिक्स के अलावा स्केटिंग और टेबल टेनिस में भी मेडल जीते हैं।

Asian Games Live- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Asian Games Live

Asian Games 2023 Day 9: चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों का 9वा दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 07 मेडल अपने नाम किए। अब भारत के नाम कुल 60 मेडल हो चुके हैं जिसमें 13 गोल्ड शामिल हैं। इस बार का नारा है 100 पार का, देखना होगा कि भारत अब आगे कैसा प्रदर्शन करता है। सभी अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें:–

Live updates : Asian Games 2023 Day 9 Live

  • 7:26 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कैसा रहा भारत का 9वां दिन

    एशियन गेम्स का आज 9वां दिन था। भारतीय एथलीटों ने टूर्नामेंट के 9वें दिन भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने आज के दिन कुल 7 मेडल अपने नाम किया। अब भारत के कुल मेडलों की संख्या 60 हो गई है। जहां भारत के नाम 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रांज मेडल हैं। भारत मेडल टैली में इस वक्त चौथे स्थान पर है। आइए एक नजर डालतें हैं कि भारत ने आज किन-किन खेलों में मेडल अपने नाम किया है।

    • स्केटिंग मेंस टीम - ब्रांज मेडल
    • स्केटिंग महिला टीम - ब्रांज मेडल
    • महिला डबल्स टेबल टेनिस - ब्रांज मेडल
    • महिला स्टीपलचेज 3000 मीटर - सिल्वर और ब्रांज मेडल
    • महिला लॉग जंप - सिल्वर मेडल
    • मिक्स्ड 4x400 मीटर रीले रेस - सिल्वर मेडल
  • 6:44 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    4x400 मिक्सड रीले में भारत को ब्रांज की जगह मिलेगा सिल्वर

    एशियन गेम्स के 4x400 मिक्सड रीले रेस इवेंट में भारत को ब्रांज मेडल की जगह सिल्वर मेडल दिया जाएगा। दरअसल श्रीलंका की एथलीट ने अंतिम रीले के दौरान अपने लेन को छोड़ दिया था। जिसके कारण उनकी टीम को डिसक्वालीफिकेशन का सामना करना पड़ा है और अब भारत को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। ऐसे में भारत के पास अब 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रांज हो गए हैं।

  • 6:29 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    4x400 मिक्सड रीले में भारत को ब्रांज

    एशियन गेम्स के 4x400 मिक्सड रीले रेस इवेंट में भारत ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने 3.14.34 सेकेंड में फिनिश किया। एथलेटिक्स में भारत का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है। यह भारत का 60वां मेडल है। इसी के साथ भारत के नाम अब 13 गोल्ड, 23 सिल्वर और 24 ब्रांज हो गए हैं।

  • 6:21 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    लॉग जंप में भारत को सिल्वर

    एशियन गेम्स के महिला लॉग जंप इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। एंसी सोजन ने 6.63 मीटर के जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। यह भारत का 59वां मेडल है। भारत ने नाम अब 13 गोल्ड, 23 सिल्वर और 23 ब्रांज हो गए हैं।

  • 5:06 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    स्टीपलचेज में भारत को सिल्वर और ब्रांज

    3000 मीटर महिला स्टीपलचेज में भारत ने सिल्वर और ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। भारत की पारुल चौधरी ने सिल्वर और प्रीति ने ब्रांज मेडल जीता है। भारत की मेडलों की संख्या अब कुल 58 हो गए हैं। यह भारत के लिए 9वें दिन का चौथा और पांचवां मेडल है।

  • 3:01 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    स्क्वैश में जोशना चिनप्पा की हार से भारत के हाथ लगी निराशा

    स्टार भारतीय खिलाड़ी जोशना चिनप्पा सोमवार को एशियाई खेलों की स्क्वैश स्पर्धा के महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी हियो मिंगयिओंग के खिलाफ हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। पहले दौर में इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को बाई मिला था। दूसरे दौर में में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 37 मिनट में 4-11, 12-10, 9-11, 8-11 से हार झेलनी पड़ी। जोशना की हार को बड़ा उलटफेर माना जा रहा है क्योंकि वह पदक की दावेदार थी। 

  • 2:46 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कबड्डी में भारत और चीनी ताइपे के बीच मुकाबला टाई

    महिला कबड्डी के ग्रुप ए मैच में भारत और चीनी ताइपे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यह मैच आखिरी तक गया और 34-34 से टाई हो गया।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बैडमिंटन: श्रीकांत, सात्विक-चिराग एशियाई खेलों में दूसरे दौर में

    भारत के किदाम्बी श्रीकांत एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में वियतनाम के फाट ले डुक को हराकर पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए। विश्व चैम्पियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने 29 मिनट में 21-10, 21-10 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना कोरिया के ली युन जियु से होगा। राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष डबल्स प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होने हांगकांग के चो हिन लोंग और लुइ चुन वेइ को 21-11, 21-16 से मात दी।

  • 2:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    तीरंदाजी में सभी छह टीम स्पर्धाओ के क्वार्टर फाइनल में भारत

    भारतीय तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोमवार को एशियाई खेलों में सभी टीम स्पर्धाओं में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । भारत ने पांच टीम एलिमिनेशन दौर खेले और सिर्फ एक सेट गंवाया। वहीं महिला कंपाउंड टीम को क्वालीफिकेशन में शीर्ष रहने के कारण क्वार्टर फाइनल तक बाय मिला था । पांचवीं वरीयता प्राप्त अतनु दास और अंकिता भकत ने मलेशिया के स्याकिरा बिंटी एम और मुहम्मद जरीफ स्याहिर बिन जोकेपेली को 39-38, 37-36, 39-33 से हराया ।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टेबल टेनिस महिला डबल्स में ब्रॉन्ज

    भारत को एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन अपने तीसरे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की सुतीर्था मुखर्जी और आयहिका मुखर्जी की जोड़ी को कोरियाई जोड़ी ने 3-4 से हरा दिया। इसी के साथ अब भारत के 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 56 मेडल हो गए हैं।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टेबल टेनिस में कांटे की टक्कर

    महिला डबल्स टेबल टेनिस का सेमीफाइनल भारत और कोरिया के बीच जारी है। बेस्ट ऑफ 7 के इस मुकाबले में छह सेट हो गए हैं और मैच 3-3 की बराबरी पर है। सुतीर्था और आयहिका मुखर्जी ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है।

  • 10:43 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    वित्या ने की पीटी उषा के रिकॉर्ड की बराबरी

    भारत की वित्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल रेस में दिग्गज पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने अपनी हीट में 55.42 सेकंड का समय निकालकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। उषा ने 1984 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कुराश में खाली हाथ लौटेगा भारत

    एशियाई खेलों की कुराश स्पर्धा से भारत को खाली हाथ लौटना पड़ेगा क्योंकि ज्योति टोकस और यश कुमार चौहान को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एकतरफा हार झेलनी पड़ी। जकार्ता में 2018 में रजत पदक जीतने वाली पिंकी बलहारा भी 52 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं थीं। भारत के आदित्य धोपांवकर (81 किलो), सुचिका तरियाल (52 किलो) और केशव (66 किलो) भी हारकर बाहर हो चुके हैं। इस तरह कुराश में भारत की चुनौती समाप्त हुई।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    केनोइंग और कयाकिंग में भारत के लिए निराशाजनक दिन

    भारतीय खिलाड़ियों के लिए केनोइंग और कयाकिंग में सोमवार का दिन निराशाजनक रहा और चार फाइनल में उतरने के बावजूद वे पदक नहीं जीत सके । नीरज वर्मा पुरूषों के एकल केनोए 1000 मीटर में 4:36.314 सेकंड का समय निकालकर सातवें स्थान पर रहे। रीबासन सिंह एन और फिलेम ज्ञानेश्वर सिंह की भारतीय टीम पुरूष केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में 1:54.723 सेकंड के समय के साथ आठवें स्थान पर रही। भारतीय महिला टीम कयाक युगल 500 मीटर और केनोए युगल 500 मीटर फाइनल में आखिरी स्थान पर रही। 

  • 10:36 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारतीय तीरंदाज चार स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में

    अतनु दास और अंकिता भकत की रिकर्व मिश्रित तीरंदाजी जोड़ी ने तीन सेटों के मुकाबले में मलेशिया को हराकर एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय तीरंदाज तीन स्पर्धाओं रिकर्व मिश्रित, कंपाउंड मिश्रित और कंपाउंड पुरूष टीम के अंतिम आठ में पहुंच गए। वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय कंपाउंड महिला टीम को क्वार्टर फाइनल तक बाय मिला है।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    घुड़सवारी में भारत आखिरी स्थान पर

    भारतीय घुड़सवारों ने एशियाई खेलों में सोमवार को टीम और व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया और आखिरी स्थान पर रहे। कुल 1077.20 पेनल्टी अंक के साथ भारतीय टीम पांचवें और आखिरी स्थान पर रही। चीन ने 86.80 पेनल्टी अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता । जापान (92.70) को रजत और थाईलैंड (93.90) को कांस्य पदक मिला। 

  • 9:02 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    एथलेटिक्स में 9वें दिन भी अच्छी शुरुआत

    एथलेटिक्स में 8वें दिन भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद 9वें दिन भी अच्छी शुरुआत हुई है।

  • 7:35 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत को मिला 55वां मेडल

    महिलाओं के बाद भारत की मेंस स्पीड स्केटिंग टीम को भी 3000 मीटर रिले में ब्रॉन्ज मेडल मिल गया है। भारत का 9वें दिन यह दूसरा मेडल रहा। ओवरऑल भारत के अब 55 मेडल हो चुके हैं और यह 21वां ब्रॉन्ज है।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत को मिला 54वां मेडल

    सोमवार को एशियाई खेलों के 9वें दिन भारत के पदकों का खाता खुल गया है। वुमेंस स्पीड स्केटिंग के 3000 मीटर रिले इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और कुल मिलाकर यह भारत का 54वां मेडल और 20वां ब्रॉन्ज रहा।

  • 7:09 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत का आज का शेड्यूल

    तीरंदाजी : भारत बनाम मलेशिया - रिकर्व मिश्रित टीम (1/8 एलिमिनेशन) 
    भारत बनाम यूएई - कंपाउंड मिश्रित टीम (1/8 एलिमिनेशन) 
    सिंगापुर बनाम भारत - कंपाउंड पुरुष टीम (1/8 एलिमिनेशन) 
    अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवतले, ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी - पुरुष और महिला कंपाउंड व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन) 
    भजन कौर - रिकर्व महिला व्यक्तिगत (1/32 एलिमिनेशन) 
    अंकिता भक्त, अतनु दास, धीरज बोम्मदेवरा - पुरुष और महिला रिकर्व महिला व्यक्तिगत (1/16 एलिमिनेशन) 
     

    एथलेटिक्स : तेजस्विन शंकर - पुरुष डेकाथलॉन (100 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक) 
    संदेश जेसी और सर्वेश कुशारे - पुरुष ऊंची कूद (क्वालीफिकेशन) 
    मोहम्मद अफसल पुलिकक्कथ - पुरुष 800 मीटर (हीट 2) 
    कृष्ण कुमार - पुरुष 800 मीटर (हीट 3) 
    संतोष कुमार तमिलारासन - पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस (हीट 1) 
    यशस पलाक्ष - पुरुषों की 400 मीटर हर्डल रेस (हीट 3) 
    सिंचल कावेरम्मा - महिलाओं की 400 मीटर हर्डल रेस (हीट 2) 
    विथ्या रामरा - महिलाओं की 400 मीटर हर्डल रेस (हीट 1) 
    पवित्रा वेंकटेश - पोल वॉल्ट 
    शैली सिंह - महिला लंबी कूद 
    प्रीति और पारुल चौधरी - महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस (फाइनल) 
    4 X 400 मीटर रिले - मिश्रित (फाइनल) पुरुषों की 400 मीटर (फाइनल) 

    बैडमिंटन: पुरुष और महिला एकल - राउंड 64 युगल और मिश्रित युगल - राउंड 32 

    ब्रिज: पुरुष, महिला और मिश्रित टीम - राउंड-रॉबिन मैच 

    कैनो स्प्रिंट : नीरज वर्मा - पुरुष 
    कैनो स्प्रिंट सिंगल 1,000 मीटर (फाइनल) 
    शिवानी वर्मा और मेघा पीदीप - महिला कैनो डबल 500 मीटर (फाइनल) 
    पार्वती गीता और बिनीता चानू - महिला कयाक डबल 500 मीटर (फाइनल) 
    रिबासन सिंह और ज्ञानेश्वर सिंह - पुरुष कैनो डबल 500 मीटर (फाइनल)

    शतरंज : पुरुष और महिला टीम (राउंड 4) 

    गोताखोरी : लंदन सिंह - पुरुषों की 1 मीटर स्प्रिंगबोर्ड (फाइनल) 

    घुड़सवारी : विकास कुमार-नॉर्वे हैरी, अपूर्वा दाभाड़े-वाल्थो देस पेउप्लियर्स और आशीष लिमये-विली बे डन आई- इवेंट जंपिंग (टीम फाइनल और व्यक्तिगत फाइनल) 

    हॉकी : भारत बनाम बांग्लादेश - पुरुष (पूल मैच) 

    कबड्डी : भारत बनाम चीनी ताइपे - महिला टीम (ग्रुप मैच) 

    कुराश : ज्योति टोकस - महिला 87 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) 
    यश चौहान - पुरुष 90 किग्रा (क्वार्टरफाइनल) 

    रोलर स्केटिंग : आर्यनपाल घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले और विक्रम इंगले - पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 3,000 मीटर रिले 

    सेपकटकरॉ : भारत बनाम सिंगापुर - पुरुष क्वाड्रैंट (ग्रुप मैच) 
    भारत बनाम फिलीपींस - महिला क्वाड्रैंट (ग्रुप मैच) 
    भारत बनाम फिलीपींस - पुरुष क्वाड्रैंट (ग्रुप मैच) 

    स्क्वैश : भारत बनाम थाईलैंड - मिश्रित युगल (पूल मैच) 

    टेबल टेनिस : सुतीर्था मुखर्जी/अयहिका मुखर्जी - महिला युगल (सेमीफाइनल)

  • 6:59 AM (IST) Posted by Priyam Sinha

    8वें दिन भारत का कमाल

    8वें दिन को भारतीय खिलाड़ियों ने सुपर संडे बनाते हुए कुल 15 मेडल जीते। जिसमें तीन गोल्ड शामिल थे। एथलेटिक्स में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था।