A
Hindi News खेल अन्य खेल Asian Championship: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले वेटलिफ्टर एशियाई चैंपियनशिप में नहीं लेंगे हिस्सा, जूनियर टीम उतारेगा भारत

Asian Championship: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले वेटलिफ्टर एशियाई चैंपियनशिप में नहीं लेंगे हिस्सा, जूनियर टीम उतारेगा भारत

Asian Championship: मीराबाई चानू और सात अन्य शीर्ष भारतीय वेटलिफ्टर 6 से 16 अक्टूबर तक बहरीन के मनामा में होनी वाली एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे।

अचिंता शेउली, मीराबाई...- India TV Hindi Image Source : TWITTER, GETTYIMAGES अचिंता शेउली, मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा (left to right)

Highlights

  • मीराबाई चानू समेत 7 भारतीय वेटलिफ्टर एशियाई चैंपियनशिप में नहीं होंगे शामिल
  • 6 से 16 अक्टूबर तक होनी वाली एशियाई चैंपियनशिप में जूनियर टीम उतारेगा भारत
  • सभी वेटलिफ्टर सेंट लुई में साढ़े तीन हफ्ते के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे

Asian Championship: ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और सात अन्य शीर्ष भारतीय वेटलिफ्टर 6 से 16 अक्टूबर तक बहरीन के मनामा में होनी वाली एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। यह सभी वेटलिफ्टर्स मंगलवार को अमेरिका रवाना होंगे जहां वे सेंट लुई में साढ़े तीन हफ्ते के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीते थे। 

आपको बता दें कि मीराबाई चानू के साथ 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेत जेरेमी लालरिननुंगा, अचिंता शेउली, संकेत सरगर, बिंद्यारानी देवी, गुरदीप सिंह और 2018 राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन आरवी राहुल तथा एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता झिली डालबेहड़ा सेंट लुई जाएंगे। वेटलिफ्टिंग कोच विजय शर्मा ने पीटीआई को बताया, ‘‘हम 23-24 दिन अमेरिका में रहेंगे। यह आफ सत्र है इसलिए हम वहां स्ट्रेंथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।’’ राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कोहनी में चोट के कारण आपरेशन कराने वाले सरगर रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लेंगे। 

विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान केंद्रित

उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी वेटलिफ्टरों को छोटी-मोटी चोट हैं, जैसे गुरदीप की कलाई में चोट है। संकेत रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लेगा। हम चाहते हैं कि विश्व चैंपियनशिप के लिए सभी पूरी तरह फिट हों।’’ भारत के यह सभी वेटलिफ्टर डॉ.आरोन होर्शिग के साथ काम करेंगे जो खुद एक पूर्व वेटलिफ्टर हैं और अब फिजिकल थेरेपिस्ट तथा स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच हैं। चानू 2020 से होर्शिग से सलाह ले रही हैं। उन्होंने चानू की संतुलन से जुड़ी समस्या का समाधान करने में अहम भूमिका निभाई जिससे उनकी स्नैच तकनीक प्रभावित हो रही थी। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले मार्च में होर्शिग के साथ एक महीने के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लिया था। 

Asia Cup: एशिया कप ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, भारत ने जीता था पिछला खिताब, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी

शर्मा ने आगे कहा, ‘‘मीरा को अभी कोई समस्या नहीं है लेकिन हम वहां जा रहे हैं तो वह भी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में हिस्सा लेगी।’’ सीनियर वेटलिफ्टर इस साल की एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने इसके बजाय विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है जो पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। भारत आगामी एशियाई चैंपियनशिप में अपनी ‘बी’ टीम को उतारेगा जिसमें जूनियर वेटलिफ्टर्स शामिल होंगे। शर्मा ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों से लौटे भारोत्तोलक एशियाई चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। हम अपनी ‘बी’ टीम भेजेंगे।’’ 

पेरिस ओलंपिक है मुख्य लक्ष्य!

मुख्य कोच ने कहा, ‘‘ध्यान विश्व चैंपियनशिप पर है जो पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।’’ कोलंबिया के बगोटा में पांच से 15 दिसंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण और इतने ही सिल्वर मेडल सहित कुल 10 पदक जीते। शर्मा राष्ट्रमंडल खेलों में अपने वेटलिफ्टर्स के प्रदर्शन से खुश थे लेकिन मुख्य कोच ने चूके हुए अवसरों पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहतर हो सकता था। स्वर्ण पदक के दावेदार अजय (सिंह) एक पदक से चूक गए। संकेत भी स्वर्ण से चूक गए और पूनम भी।’’