AFC U-17 Asian Cup: भारतीय फुटबॉल टीम ने लगातार तीसरी बार एएफसी एशियाई कप अंडर 17 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है। आखिरी क्वालीफिकेशन मैच में सउदी अरब से 1-2 से मिली हार के बावजूद भारतीय टीम अगले साल होने वाले अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने में सफल रही। इस हार के बावजूद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही छह सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल थी और उसने एएफसी अंडर 17 एशियाई कप 2023 के लिये क्वालीफाई कर लिया। भारतीय टीम ने इससे पहले लगातार तीन जीत हासिल किए थे। टीम इंडिया ने माल्दीव को 5-0, कुवैत को 3-0 और मलेशिया को 4-1 से हराया था।
मैच की बात करें तो सउदी अरब के लिये तलाल हाजी ने 22वें और 58वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को भारत के ऊपर 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय टीम वापसी करने में नाकाम रही। उसकी तरफ से एकमात्र गोल स्टॉपेज समय में टी गांगटे ने किया।
पहले हाफ की काफी तेज शुरूआत हुई और गांगटे को पेनल्टी के भीतर गेंद मिली लेकिन गोल नहीं हो सका। भारत को 14वें मिनट में गोल करने का फिर मौका मिला लेकिन कोरोउ सिंह के शॉट को सउदी अरब के गोलकीपर ने बखूबी बचा लिया। सउदी अरब ने पहले हाफ में 22वें मिनट में गोल दागकर बढत बना ली। ब्रेक के बाद भी उन्होंने आक्रामक खेल जारी रखा। हाजी ने 58वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट पर गोल करके टीम की बढत दुगुनी की। स्टॉपेज टाइम के आखिरी मिनट में गांगटे ने भारत के लिये एकमात्र गोल किया।
भारतीय अंडर-17 टीम की एकादश:
साहिल (गोलकीपर), रिकी मीतेई हाओबम, मुकुल पंवार, मनजोत सिंह धामी, गुरनाज सिंह ग्रेवाल, कोरौ सिंह थिंगुजम, लालपेखलुआ, थंगलसुन गंगटे, वनलालपेका गुइटे (कप्तान), मालेमंगम्बा सिंह थोकचोम, डैनी मैतेई लैशराम