A
Hindi News खेल अन्य खेल जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव बने मैड्रिड ओपन चैम्पियन

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव बने मैड्रिड ओपन चैम्पियन

जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने माटेओ बारेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

<p>जर्मनी के एलेक्जेंडर...- India TV Hindi Image Source : GETTY जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव बने मैड्रिड ओपन चैम्पियन

मैड्रिड| जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने माटेओ बारेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। 2018 के एटीपी फाइनल्स चैम्पियन ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में बारेट्टीनी को 6-7(8), 6-4, 6-3 से शिकस्त दी और दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। यह उनके करियर का चौथा एटीवी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी है।

खास बात यह है कि इस ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए ज्वेरेव ने तीन टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया है। इनमें पांच बार के चैमियन स्पेन के ही रफाल नडाल और दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम शामिल हैं।

ज्वेरेव ने खिताबी जीत के बाद कहा, "अपने तीन मास्टर्स 1000 इवेंट के फाइनल में हारने के बाद यह जीत काफी मायने रखती है। यह खास है और मैं इसका जश्न मनाना चाहता हूं।"