मेड्रिड: स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इस सत्र के खेल की प्रशंसा की है। एंसेलोटी ने उन चर्चाओं को भी खारिज किया, जिसके अनुसार टीम के खिताब नहीं जीतने का जिम्मेदार रोनाल्डो को बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, "मैं गिनती भूल गया हूं कि रोनाल्डो ने इस सत्र में कितने गोल दागे। उन्होंने टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की और आप इस सत्र में उनसे और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन के लिए नहीं कह सकते।"
कोच एंसेलोटी ने इस बात से भी इंकार किया कि कई खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण टीम खिताब बचाने में नाकाम रही।
एंसेलोटी ने रियल मेड्रिड द्वारा इस बार कोई भी खिताब नहीं जीतने के कारण हो रही आलोचना के बारे में कहा, "हर किसी की अपनी राय होती है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।"