A
Hindi News खेल अन्य खेल डोप टेस्ट में नाकाम हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक

डोप टेस्ट में नाकाम हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक युनाइेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा 6-9 मई तक बुल्गारिया के शहर सोफिया में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान लिए गए डोप टेस्ट में नाकाम हो गए हैं।

Wrestler Sumit Malik, who has qualified for Olympics, fails dope test- India TV Hindi Image Source : UNITED WORLD WRESTLING / TWITTER Wrestler Sumit Malik, who has qualified for Olympics, fails dope test

नई दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान सुमित मलिक युनाइेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा 6-9 मई तक बुल्गारिया के शहर सोफिया में आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान लिए गए डोप टेस्ट में नाकाम हो गए हैं।

दिल्ली के पहलवान सुमित ने सोफिया में ही 125 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के लिए ओलंपिक का टिकट हासिल किया था।

सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान ने वेनेजुएला के पहलवान जोस डेनियल डियाज को 5-0 से हराते हुए रूस के सर्गेई कोजीरेव के खिलाफ फाइनल खेलने का हक हासिल किया था। वह हालांकि चोट के कारण फाइनल से हट गए थे। सुमित ने रजत पदक जीता था।

सोफिया में हर वर्ग से फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों को ओलंपिक का टिकट मिला था। ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से टोक्यो में होना है।

बीते महीने मलिक को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉ1प्स) के कोर ग्रुप में शामिल किया गया था।