A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पहलवान बजरंग पुनिया ने किया विजयी आगाज

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पहलवान बजरंग पुनिया ने किया विजयी आगाज

टोक्यो ओलम्पिक के लिए पदक के सबसे बड़े दावेदार बजरंग ने पोलैंड के पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त दी।

Bajrang Punia, Indian Wrestler- India TV Hindi Image Source : @MEDIA_SAI/TWITTER Bajrang Punia, Indian Wrestler

नूर सुल्तान। प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और 65 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने पहले राउंड के मुकाबले में गुरुवार को विजयी शुरूआत करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बजरंग ने चैम्पियनशिप के छठे दिन पोलैंड के पहलवान को पराजित कर जीत हासिल की।

टोक्यो ओलम्पिक के लिए पदक के सबसे बड़े दावेदार बजरंग ने पोलैंड के पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त दी।

बजरंग ने पहले राउंड में 5-0 की बढ़त बना ली थी और फिर उन्होंने दूसरे राउंड में भी लगातार अंक लेते हुए जीत अपने नाम की।

महिलाओं के 68 किग्रा भारवर्ग में दिव्या काकरान को ओलंपिक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान की सारा दोशो से पहले राउंड में ही 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।