A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: भारत के राहुल अवारे ने पुरूषों के 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: भारत के राहुल अवारे ने पुरूषों के 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता

राहुल पहले 0-2 से पीछे थे। इसके बाद उन्होंने 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर 4-2 की बढ़त बना ली। भारतीय पहलवान ने इसके बाद दो अंक और लेकर 6-2 की मबजूत बढ़त कायम कर ली।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: भारत के राहुल अवारे ने पुरूषों के 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक - India TV Hindi Image Source : @MEDIA_SAI TWITTER विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: भारत के राहुल अवारे ने पुरूषों के 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान)। भारत के राहुल अवारे (61 किलोग्राम भार वर्ग) ने रविवार को यहां विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जी लिया है। राहुल ने कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका के टेलर ली ग्राफ को 11-4 से हराया।

राहुल पहले 0-2 से पीछे थे। इसके बाद उन्होंने 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर 4-2 की बढ़त बना ली। भारतीय पहलवान ने इसके बाद दो अंक और लेकर 6-2 की मबजूत बढ़त कायम कर ली।

राहुल ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 10-2 और फिर 11-2 का स्कोर कर दिया। इसके बाद उन्होंने 11-4 से मुकाबला जीतकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।

राहुल को सेमीफाइनल में जॉर्जिया के बेका लोमाटड्जे से 6-10 से हार का सामना करना पड़ा था।