A
Hindi News खेल अन्य खेल वर्ल्ड रेस्लिंग चैम्पियनशिप : बजरंग पूनिया के बाद रवि दहिया ने जीता कांस्य पदक

वर्ल्ड रेस्लिंग चैम्पियनशिप : बजरंग पूनिया के बाद रवि दहिया ने जीता कांस्य पदक

भारत के पुरुष पहलवान रवि दहिया ने यहां विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में कांस्य पदक अपने नाम किया।

रवि दहिया- India TV Hindi Image Source : TWITTER रवि दहिया

पहली बार विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे भारत के पुरुष पहलवान रवि दहिया ने शुक्रवार को इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

रवि ने ईरान के रेजा अहमदाली के खिलाफ कड़े मुकाबले में 6-3 से जीत हासिल की। रवि से पहले बजरंग पुनिया ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया।

रवि ने संयम के साथ खेलते हुए मौका का इंतजार कर अंक हासिल किए। उन्होंने रेजा पर पलटवार करते हुए उन्हें पलट दो अंक अपने खाते में डाले। रेजा ने कुछ देर बाद एक अंक ले अपना खाता खोला।

यहां रवि को खतरा था कि रेजा बराबरी न कर ले जाए लेकिन रवि ने फिर पुराना दाव खेलते हुए स्कोर 4-1 कर लिया। ईरानी खिलाड़ी हालांकि रवि को कड़ी चुनौती दे रहे थे। उन्होंने दो अंक लेते हुए रवि को फिर परेशान किया। इस बीच रेजा को चोट भी लगी।

मैच में कुछ ही सेंकेंड का समय बचा था। रवि ने मैच खत्म होने से कुछ देर पहले टेक डाउन से दो अंक ले स्कोर 6-3 कर लिया और अपनी बढ़त को कायम रखते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।