लंदन| अमेरिका की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने डब्ल्यूटीए की ताजा रैंकिंग में पहली बार शीर्ष-50 में अपनी जगह पक्की कर ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 साल की गॉफ डब्ल्यूटीए की ताजा रैंकिंग में 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गॉफ उस समय सुर्खियों में आईं जब उन्होंने 2019 में विंबलडन में चौथे राउंड में हमवतन वीनस विलियम्स को हराकर सनसनी फैला दी थी।
गॉफ को पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में सोफिया केनिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वह आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रही थी। गॉफ अगले महीने 13 मार्च को 16 साल की हो जाएंगी।
उन्होंने 2019 में 68वीं रैंकिंग के साथ साल का समापन किया। ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।