A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: एशियाई चैंपियन सरिता देवी और युवा नंदिनी हुई बाहर

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: एशियाई चैंपियन सरिता देवी और युवा नंदिनी हुई बाहर

वर्ष 2006 में नई दिल्ली में स्वर्ण पदक जीतने वाली सरिता ने पहले राउंड में आक्रामक खेल दिखाया।

Sarita Devi- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Sarita Devi

उलान उदे। पूर्व विश्व चैंपियन और पांच बार की एशियाई चैंपियन लैशराम सरिता देवी (60 किग्रा) और नंदिनी (81 किग्रा) यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन रविवार को अपने-अपने दौर के मुकाबले में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। मेजबान रूस की नतालिया शादरिना ने चौथी सीड सरिता को दूसरे राउंड में 5-0 से शिकस्त दी। सरिता को पहले राउंड में बाई मिला था।

वर्ष 2006 में नई दिल्ली में स्वर्ण पदक जीतने वाली सरिता ने पहले राउंड में आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने रूसी मुक्केबाज पर जमकर प्रहार किए और अपना मनोबल ऊंचा रखा।

दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ी थोड़ी रक्षात्मक नजर आई, जिसका रूसी मुक्केबाज ने बखूबी फायदा उठाया और सरिता पर हावी होने लगी। तीसरे राउंड में सरिता पिछड़ती चली गई और आखिरकार ने उन्हें हार झेलनी पड़ी।

पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही 20 वर्षीय नंदिनी विश्व स्तर पर अपनी लय कायम नहीं रख पाई और उन्हें जर्मनी की इरिना निकोलेता शानेबर्गर के खिलाफ 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अभी तक दो भारतीय मुक्केबाज ही अपने-अपने वर्ग के पहले राउंड के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं। इनमें स्वीटी बोरा (75 किग्रा) और जमुना बोरो (54 किग्रा) शामिल हैं।

सोमवार को दो भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरेंगी। इनमें छठी सीड मंजू रानी (48 किग्रा) वेनेजुएला की वेन टायोनिस से केडेनो से जबकि मंजू बोम्बोरिया (64 किग्रा) चौथी सीड इटली की एंजेला कारिनी से भिड़ेंगी।