भारत की लवलिना बोरगोहेन ने गुरुवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 69 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ही लवलिना ने टूर्नामेंट में भारत का चौथा पदक पक्का कर दिया है। इससे पहले, छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम, मंजू रानी और जमुना बोरो ने अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करके भारत के लिए तीन पदक पक्के किए।
लवलिना ने एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड की कैरोलिना कोस्जेवस्का को 4-0 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई।
इससे पहले, जमुना ने 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की उर्साला गोटलोब को 4-1 से करारी शिकस्त दी।
दूसरी ओर मैरी कॉम ने 51 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 और मंजू ने टॉप सीड उत्तर कोरियाई खिलाड़ी किम ह्यांग मी को 48 किलोग्राम वर्ग में 4-1 से हराया।
किम ने नई दिल्ली में आयोजित 2018 संस्करण में कांस्य पदक जीता था।