A
Hindi News खेल अन्य खेल मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद केंटो मोमोटा रोड एक्सिडेंट में घायल, ड्राइवर की मौत

मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद केंटो मोमोटा रोड एक्सिडेंट में घायल, ड्राइवर की मौत

दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन केंटो मोमोटा मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद रोड एक्सिडेंट में घायल हो गए। ये हदसा उस समय हुा जब मोमोटो कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे।

<p>मलेशिया मास्टर्स का...- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद केंटो मोमोटा रोड एक्सिडेंट में घायल, ड्राइवर की मौत

कुआलालंपुर। दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन केंटो मोमोटा मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद रोड एक्सिडेंट में घायल हो गए। ये हदसा उस समय हुा जब मोमोटो कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोमोटो सहित चार लोगों को हल्की चोट लगी।

रिपोर्ट के अनुसार मोमोटा के मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के घंटों बाद हुई इस दुर्घटना में कार के ड्राइवर की मौत हो गई। यह दुर्घटना तड़के व्यस्त हाईवे पर हुई जब ये सब लोग वैन में कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे। आधिकारिक समाचार एजेंसी बरनामा ने यह खबर दी।

एजेंसी के अनुसार मोमोटा जिस वैन में सफर कर रहे थे उसने पीछे से एक लॉरी को टक्कर मार दी जो काफी धीरे चल रही थी और इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दमकल और बचाव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नोराजम खमीस के हवाले से बताया गया कि पीड़ित के शव और सभी घायलों को प्रशासनिक राजधानी पुत्रजया के अस्पताल में भेजा गया। बता दें, मोमोटा ने रविवार को कुआलालंपुर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 24-22, 21-11 से हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता था।