वाशिंगटन| महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने गुरुवार को वल्र्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी चुने जाने की घोषणा की। 23 वर्षीय बार्टी इस साल छह बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं, जिसमें से वह चार बार खिताब जीतने में सफल रही हैं। इनमें शेनझेन में खेले गए डब्ल्यूटीए फाइनल्स और फ्रेंच ओपन के रूप में उनका पहला ग्रैंड स्लेम खिताब भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी 1976 में एवोन गूलागोंग के बाद से डब्ल्यूटीए द्वारा साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी चुने जाने वाली पहली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने इस साल रिकॉर्ड 57 मैचों में अपनी जीत का परचम लहराया हैं।
बार्टी इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल और विंबलडन तथा अमेरिकी ओपन के अंतिम-16 में भी पहुंची थी। बार्टी को पिछले महीने ही लगातार तीसरे साल आस्ट्रेलिया की टॉप टेनिस अवार्ड प्रतिष्ठित 'न्यूकोम्ब मेडल' से सम्मानित किया गया था।