निर्णायक गेम में वांग ने 4 . 1 की शुरूआती बढत लेकर साइना पर दबाव बनाया । इसके बाद भारतीय खिलाड़ी की सहज गलतियों से वांग की बढत 6 . 3 की हो गई ।
साइना ने जल्दी ही वापसी करके स्कोर 10 . 10 कर लिया । बराबरी के इस गेम में एक समय स्कोर 18 . 18 था । इसके बाद साइना ने बढत बनाते हुए जीत दर्ज की ।
इससे पहले सिंधू को 17 . 21, 21 . 19, 16 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी । वहीं ज्वाला और अश्विनी को जापान की नाओको फुकुमैन और कुरूमी योनाओ ने 25 . 23, 21 . 14 से हराया ।