A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना कांस्य के साथ इतिहास में दर्ज

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना कांस्य के साथ इतिहास में दर्ज

जकार्ता: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने शुक्रवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया । दुनिया की

निर्णायक गेम में वांग ने 4 . 1 की शुरूआती बढत लेकर साइना पर दबाव बनाया । इसके बाद भारतीय खिलाड़ी की सहज गलतियों से वांग की बढत 6 . 3 की हो गई ।

साइना ने जल्दी ही वापसी करके स्कोर 10 . 10 कर लिया । बराबरी के इस गेम में एक समय स्कोर 18 . 18 था । इसके बाद साइना ने बढत बनाते हुए जीत दर्ज की ।

इससे पहले सिंधू को 17 . 21, 21 . 19, 16 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी । वहीं ज्वाला और अश्विनी को जापान की नाओको फुकुमैन और कुरूमी योनाओ ने 25 . 23, 21 . 14 से हराया ।