A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना कांस्य के साथ इतिहास में दर्ज

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना कांस्य के साथ इतिहास में दर्ज

जकार्ता: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने शुक्रवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया । दुनिया की

दूसरे गेम में वांग ने वापसी की पूरी कोशिश की और 4 . 1 से बढत बना ली । वांग की कुछ सहज गलतियों से साइना को ब्रेक से पहले 11 . 8 की बढत मिल गई ।

ब्रेक के बाद साइना ने अपना दबदबा कायम रखा लेकिन वांग ने 13 . 13 से बराबरी की । चीनी खिलाड़ी ने आक्रामक नेटप्ले के दम पर दो अंक की बढत बना ली । वह जल्दी ही 17 . 13 से बढत बनाने में कामयाब हो गई लेकिन साइना ने अंतर 19 . 20 का कर दिया । वांग ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए हालांकि यह गेम जीत लिया ।