A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना कांस्य के साथ इतिहास में दर्ज

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना कांस्य के साथ इतिहास में दर्ज

जकार्ता: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने शुक्रवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया । दुनिया की

साइना का विश्व चैम्पियनशिप में यह पहला पदक होगा । ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2011 में कांस्य पदक जीतकर विश्व चैम्पियनशिप में पदक का भारत का 28 बरस का इंतजार खत्म किया था।

सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में पदकों की हैट्रिक लगाने से चूक गई जबकि 13वीं वरीयता प्राप्त ज्वाला और अश्विनी भी क्वार्टर फाइनल में हार गई । ऐसे में साइना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दमदार प्रतिद्वंद्वी को हराया ।

पहले गेम में वांग ने 7 . 4 की बढत बना ली लेकिन साइना ने वापसी करते हुए 8 . 8 से स्कोर बराबर किया । इसके बाद उसने 10 . 8 की बढत बनाई । ब्रेक के बाद साइना ने 13 . 11 की बढत बना ली जब वांग का शाट नेट में चला गया । उसके कई शाट बाहर जाने से साइना की बढत 15 . 11 की हो गई । जल्दी ही उसने इसमें इजाफा करके 19 . 15 की बढत बना ली । वांग का शाट फिर नेट पर जाने से साइना को पांच गेम प्वाइंट का फायदा मिला जिसे उसने बर्बाद नहीं किया ।