जकार्ता: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने शुक्रवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करके कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया ।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने 2011 की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वांग यिहान को 21 . 15, 19 . 21, 21 . 19 से हराया ।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का सामना अब इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानेत्री से होगा जिसके खिलाफ उसका रिकार्ड 2 . 1 का है ।
इस जीत के साथ ही साइना ने पिछले पांच बार क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ पाने का कलंक भी धो दिया । अब वह पी वी सिंधू के बाद विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला एकल खिलाड़ी हो जायेगी । सिंधू ने 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीता था ।